16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : राजद सुप्रीमो से जेल में मिलने पहुंचे शरद, लालू ने कहा, आप सीनियर लीडर हैं, बनाइये गठबंधन

रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने सोमवार को होटवार जेल में बंद राजद नेता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की़ उनके साथ झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व विधायक प्रदीप यादव भी थे़ श्री शरद और झाविमो नेताओं ने लालू से वर्तमान राजनीति और भावी रणनीति पर बातचीत की़ लालू ने शरद यादव से […]

रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने सोमवार को होटवार जेल में बंद राजद नेता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की़ उनके साथ झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व विधायक प्रदीप यादव भी थे़
श्री शरद और झाविमो नेताओं ने लालू से वर्तमान राजनीति और भावी रणनीति पर बातचीत की़ लालू ने शरद यादव से कहा : आप सीनियर नेता है़ं देश में घूम कर भाजपा के खिलाफ मजबूत गठबंधन तैयार करे़ं सभी दलों से बातचीत होनी चाहिए़
उन्होंने शरद यादव से यूपी के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की़ सपा और बसपा को साथ लाने को लेकर चर्चा हुई़ झारखंड के मसले पर झामुमो से बातचीत करने को कहा़ शरद यादव ने पत्रकारों से कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को देश से उखाड़ फेंकना हमारा लक्ष्य है़ मोदी सरकार ने नोटबंदी कर देश को आर्थिक संकट में डाल दिया है़ किसी भी दल को संगठित करने के लिए एकजुट होना जरूरी है़ बिहार में सांप्रदायिक ताकत को सत्ता से दूर रखने के लिए सभी विपक्षी दल एक होकर काम करेंगे़ राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी भी श्री प्रसाद से मिलने पहुंची थी़ं इसके बाद कोर्ट के लिए जेल से श्री प्रसाद निकले, उसी समय सभी नेता भी उनके साथ निकल गये़ लालू ने जेल गेट पर खड़े नेताओं का हाथ हिला कर अभिवादन किया़
लालू से मिलने में हुई दिक्कत : श्री यादव ने कहा कि जेल में बंद लालू प्रसाद से मिलने में उन्हेंं काफी परेशानी हुई. जेल में अधिकारी अशोक चौधरी ने पहले तो घंटों बैठा कर रखा. इसके बाद मिलने की जगह पर कई लोगों को जानबूझ कर बैठा दिया गया.
भाई की नहीं हुई मुलाकात : बिहार से लालू के भाई सुखदेव राय भी पहुंचे थे, लेकिन जेल में उनकी मुलाकात नहीं हो पायी़ उन्होंने कहा कि भाई हैं तो उनकी स्थिति जानने आया हूं
लालू को साजिश के तहत फंसा कर जेल भेजा गया है़ लालू जिस मामले में सजा काट रहे हैं, उसकी जांच का आदेश खुद उन्होंने ही दिया था़ लालू के जेल में रहने से बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही है और परेशान है़ उन्होंने कहा कि कोर्ट में ही वे लालू से मुलाकात करेंगे़
जेल गेट पर थी कड़ी सुरक्षा : लालू से मिलने बिहार व झारखंड से कई नेता और कार्यकर्ता सोमवार को जेल गेट पहुंचे थे़ भीड़ को देखते हुए जेल गेट की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी़
किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी़ इधर लालू से मिलने आनेवाले 40 नेता और कार्यकर्ताओं ने रजिस्टर में इंट्री करायी. इनमें पूर्व सांसद पलामू मनोज भुइंया, अफरोज आलम, आशुतोष रंजन यादव, पिंकी यादव, विपुल यादव, विजय यादव सहित कई लोग शामिल थे़ राजद झारखंड के महासचिव अनिल सिंह आजाद ने सभी का स्वागत किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें