राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान (एनआइओएस) के द्वारा अप्रशिक्षित शिक्षकों के डीएलएड प्रशिक्षण केंद्र का निर्धारण बहुत ही गलत तरीके से किया गया है. इससे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा. एनआइओएस को पूरी तरह से मालूम है कि प्रशिक्षण शनिवार और रविवार के दिन होना है. शनिवार प्रशिक्षण का समय दोपहर 1:00 बजे से निर्धारित किया गया है, तो कैसे कोई शिक्षक 40 से 50 किलोमीटर दूर अपने सुदूरवर्ती विद्यालयों से प्रशिक्षण केंद्र तक पहुंचेंगे? उनको चाहिए कि प्रशिक्षण केंद्र विद्यालयों के नजदीक ही स्थापित करने की व्यवस्था करें.
गोपेन्द्र कुमार सिन्हा, इमेल से