16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा के लोहा मार्केट में गैस रिसाव से हड़कंप, 50 से अधिक लोग बीमार, 17 की हालत गंभीर

हावड़ा : हावड़ा के सबसे बड़े लोहा मार्केट ‘बजरंग बली’ की एक गोदाम में गैस रिसाव से पूरे अंचल में अफरा-तफरी मच गयी. इससे पहले कोई कुछ कर सकता, तेज गति से गैस का रिसाव बढ़ता गया, जिससे बाजार परिसर के अलावा आसपास के इलाकों के लोगों को सांस लेने में तकलीफ और घुटन महसूस […]

हावड़ा : हावड़ा के सबसे बड़े लोहा मार्केट ‘बजरंग बली’ की एक गोदाम में गैस रिसाव से पूरे अंचल में अफरा-तफरी मच गयी. इससे पहले कोई कुछ कर सकता, तेज गति से गैस का रिसाव बढ़ता गया, जिससे बाजार परिसर के अलावा आसपास के इलाकों के लोगों को सांस लेने में तकलीफ और घुटन महसूस होने लगी. लोग बीमार होने लगे.

घटना सोमवार सुबह करीब छह बजे घटी. लगभग छह घंटे बाद लीक हो रही गैस की टंकी को वहां से हटाकर बाली के जग्गनाथ घाट पर गंगा नदी में फेंक दिया गया. इसे लेकर भी स्थानीय लोगों में भारी रोष है. जिस स्थान पर टंकी फेंकी गयी, वहां का पानी पीला हो गया है. बताया जा रहा है कि क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 50 से अधिक अस्वस्थ लोगों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल किया जा चुका है, इनमें से 17 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद राजीव थमन, पार्षद सीमा भौमिक के अलावा डीसी (उत्तर) राजकरण मौके पर पहुंचे.

क्या है घटना
गिरीश घोष रोड स्थित इस ऐतिहासिक लोहे के बाजार में श्री बजरंगबली इंटरप्राइजेज नामक एक कंपनी है. रोज की तरह यहां गैस कटर की मदद से लोहा काटने का काम किया जा रहा था. सोमवार सुबह छह बजे कारखाने के अंदर रखी पांच गैस टंकियों में से एक टंकी का वाल्ब कट जाने से गैस का रिसाव शुरू हुआ, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ आैर आंखों में जलन होने लगी. गैस धीरे-धीरे घुसुड़ी आैर लिलुआ की तरफ फैल गयी, जिससे लोगों का दम घुटने लगा और वे बीमार हो गये. बीमार लोगों को टीएल जायसवाल, बेलूड़ एसजी अस्पताल, श्रमजीवी अस्पताल आैर हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि इन टंकियों को यहां स्क्रैप के माध्यम से यहां लाया गया था. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने सबसे पहले गैस रिसाव को रोकने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे. किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए माइकिंग के जरिये स्थानीय लोगों से आग जलाने के लिए मना किया. दोपहर 12 बजे के बाद गैस टंकी को क्रेन की मदद से गंगा किनारे जग्गनाथ घाट ले जाया गया और उसे गंगा में फेंक दिया गया. गंभीर हालत में सन्नो पांडेय नामक एक महिला (60) को मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया है.
सुबह छह बजे रिसाव होने की खबर मिली. 12 बजे तक लोगों को तकलीफ का सामना करना पड़ा, लेकिन अब स्थिति सामान्य है. करीब 50 लोगों के अस्वस्थ होने की खबर है. कई लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ा गया है. कुछ अभी भी दाखिल हैं. 17 लोगों की हालत गंभीर होने की खबर है. डॉक्टरों की विशेष टीम सभी पर नजर बनाये हुए है. फिर ऐसी घटना ना घटे, इसके लिए सर्तक रहने की जरूरत है.
उमाशंकर सिंह, कार्यकारी सदस्य, श्री बजरंग बली मार्केट एसोसिएशन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें