पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी कोई राजनीतिक बयानबाजी बिना सोचे-समझे अन्य नेताओं की तरह नहीं करते हैं. विकास समीक्षा के दौरान हुई घटनाओं के बारे में आज लोक संवाद के दौरान उन्होंने जिक्र किया, लेकिन उन्होंने किसी के प्रति बदले की कार्रवाई से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें इन सब कार्यों में विश्वास नहीं है, वह बस अपना काम करते रहने में विश्वास रखते हैं. नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि समीक्षा यात्रा के दौरान खगड़िया में मुझ पर किसने हमला करवाया, यह मैं नहीं बताऊंगा. उन्होंने कहा कि कोई उन पर पत्थर बरसाये, या फिर गोली चलवायें, वह बदले की कार्रवाई में विश्वास नहीं रखते हैं, वह अपना काम करते रहेंगे.
नीतीश कुमार ने इस दौरान लोगों के हेल्थ के लिए केंद्र सरकार द्वारा लिये गये फैसले की सराहना करते हुए किसानों को दिये जाने वाली सुविधा की तारीफ की और कहा कि बजट में बिहार के लिए जो हमने केंद्र सरकार से अपेक्षाएं की थीं, उससे ज्यादा केंद्र सरकार ने बिहार को दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि बिहार के साथ पक्षपात हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पूरी बजट को एक बार ध्यान से पढ़कर समझ लेना चाहिए.
नीतीश कुमार के साथ लोक संवाद के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी उपस्थित थे. नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री बिहार आते रहते हैं और सब लोगों ने बिहार को लेकर अपनी तत्परता दिखायी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में नितिन गडकरी बिहार आये थे और बिहार की सड़कों को लेकर जो हमारी प्लानिंग है, वह सबकुछ पूरी हो जायेंगे.
नीतीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में साफ कहा कि वह किसी की कृपा से मुख्यमंत्री नहीं बने हैं, बल्कि सवा तीन सौ करोड़ जनता के आशीर्वाद से वह मुख्यमंत्री बने हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग आम चुनाव 2019 को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, उनलोगों को मेरी एक सलाह है कि बेवजह की गलतफहमी नहीं पालें. चुनाव में एनडीए को ही सफलता मिलेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे दिल्ली में आवंटित हुए आवास को लेकर कुछ लोग सवाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा मैं दिल्ली जाता हूं और दिल्ली में मुझे आवास मिला है. यह कहने वाले लोग जान लें कि मुझे आवास प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के नाते मिला है.
यह भी पढ़ें-
Remote Politics के जरिये लालू साध रहे हैं बिहार की सियासत, परिणाम के उलट-फेर की संभावना, जानें