वाराणसी : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश के पिछड़े वर्ग से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि इसके बिना भाजपा सरकार हमें हमारा हक नहीं देगी. अखिलेश एक रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमने तो पिछड़ों, गरीबों, दलितों, शोषितों के हित में योजनाएं लागू की, जिन्हें वर्तमान प्रदेश सरकार ने एक-एक कर खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा को वोट दिया. पहले केंद्र में और फिर राज्य में उनकी सरकार बनवायी. उन्होंने आपको क्या दिया, बल्कि उनके द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के लिए लागू की गयी योजनाओं को बंद कर दिया गया.
सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार आधार कार्ड से खेत, खलिहान, घर-द्वार, मोबाइल सब जोड़ रही है. मैं कहता हूं कि इसकी मदद से सारी पिछड़ी जातियों की गिनती करा लें, फिर उस हिसाब से उनका हक दे दें.’ उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये देश व प्रदेश में केवल नफरत फैलानेवाले लोग हैं. ये पिछड़ों, दलितों, शोषितों, मजदूरों, किसानों, युवाओं को लड़ा सकते हैं, उन्हें उनका हक नहीं दे सकते. उन्होंने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि मासूम बच्चियों संग बलात्कार होता है और आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भी लड़ाई लड़नी पड़ती है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज किया कि हम भी इस मंच से ऐलान करते हैं कि सभी के खाते में 30 लाख रुपये भेज देंगे, पर इसका हिसाब नहीं मांगना, जैसे उनके 15 लाख नहीं आये, वैसे ये 30 लाख भी नहीं आयेंगे. अखिलेश ने कहा, ‘‘नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म हुआ क्या? मैंने पहले ही कहा था नोट का रंग बदलने से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होता.’