11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : दलितों और किसानों के मुद्दे पर राजद करेगा आंदोलन : मनोज कुमार झा

पटना : राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने कहा कि राज्य में दलित उत्पीड़न, दलित विधायकों पर हो रहे जानलेवा हमलों व किसानों के मुद्दे पर अगले माह प्रखंड से लेकर राज्य स्तर पर आंदोलन होगा. उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों पर हमले बंद नहीं हुए तो राजद […]

पटना : राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने कहा कि राज्य में दलित उत्पीड़न, दलित विधायकों पर हो रहे जानलेवा हमलों व किसानों के मुद्दे पर अगले माह प्रखंड से लेकर राज्य स्तर पर आंदोलन होगा. उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों पर हमले बंद नहीं हुए तो राजद बिहार में एक ऐसा आंदोलन खड़ा करेगा जो देश के लिए नजीर होगा.
राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था खराब हो रही है. आरएसएस के एजेंडे को राज्य में लागू कराने को लेकर वे बेबस दिख रहे हैं. किसानों को लागत मूल्य का डेढ़ गुना देने की जो बात कही है वह भी एक जुमला ही साबित होगा. रबी की फसल अब कटने वाली है.
सरकार को परखने का सही मौका है. किसानों को लागत मूल्य का डेढ़ गुना नहीं मिलने पर राजद प्रखंड से लेकर विधानसभा तक आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट की तारीफ में जितने कसीदे पढ़े हैं, उतने तो भाजपा नेता सुशील मोदी ने भी नहीं पढ़े.
इससे पता चलता है कि नीतीश कुमार अपनी मजबूरियों पर पर्दादारी कर रहे हैं. मोदी सरकार का बजट जनता को आंखों में धूल झोंकने के अलावा और कुछ नहीं है. प्रेस काॅन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री आलोक मेहता, राष्ट्रीय परिषद सदस्य भाई अरुण कुमार सहित अन्य नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें