Advertisement
झारखंड : सरयू राय दिल्ली में बोले, पार्टी के आला नेताओं का बुलावा आने पर मिलूंगा, 6 को मुंडा भी जायेंगे दिल्ली
रांची : सरकार में चल रहे अंतर्विरोध के बीच राज्य के खाद्य-आपूर्ति मंत्री सरयू राय रविवार को दिल्ली पहुंचे. संसदीय कार्य मंत्री के पद से मुक्त होने के बाद उनकी दिल्ली यात्रा को लेकर राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. चर्चा थी कि वह पार्टी के आला नेताओं से मिल कर […]
रांची : सरकार में चल रहे अंतर्विरोध के बीच राज्य के खाद्य-आपूर्ति मंत्री सरयू राय रविवार को दिल्ली पहुंचे. संसदीय कार्य मंत्री के पद से मुक्त होने के बाद उनकी दिल्ली यात्रा को लेकर राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. चर्चा थी कि वह पार्टी के आला नेताओं से मिल कर भावनाएं बतायेंगे.
पर सरयू राय फिलहाल राष्ट्रीय नेतृत्व से मुलाकात नहीं करेंगे. प्रभात खबर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलने का ना तो समय लिया, न ही अभी मिलना है. बुलावा आयेगा, तो जायेंगे. उन्होंने कहा : मैं अपनी ओर से कोई पहल नहीं कर रहा. अपनी बातें रख दी है.
मुझे जो कहना था मैंने कह दिया है. बार-बार एक ही बातें नहीं कह सकता. यह पूछने पर कि पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं या विभागीय कार्य को लेकर किसी से मुलाकात होगी, सरयू राय ने कहा : देखता हूं. विभागीय कार्य को लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मिल सकता हू़ं सरयू राय को गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा के घर आयोजित पारिवारिक समारोह में भी हिस्सा लेना है़ समारोह दो दिनों तक दिल्ली में ही आयोजित है़
छह को मुंडा जायेंगे दिल्ली
चर्चा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी दिल्ली जायेंगे. अर्जुन मुंडा छह फरवरी को दिल्ली जा सकते है़ं. उनकी दिल्ली यात्रा को लेकर भी सियासी गलियारे में चर्चा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement