नोएडा : उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे एनकाउंटर्स के बीच नोएडा में जिम ट्रेनर को दारोगा द्वारा गोली मारे जाने को एनकाउंटर की तरह ही देखा जा रहा था. हालांकि, रविवार को पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि यह एनकाउंटर नहीं बल्कि आपसी रंजिश का मामला लग रहा है. नोएडा के एसएसपी लव कुमार ने बताया,इसमामले में चार आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल हुई रिवॉल्वर भी सीज कर दी गयी है. लव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का लगता है.
This is certainly not a case of encounter. Prima facie it seems a case of personal enmity. We are verifying everything.: SSP Love Kumar on man shot at by police in Sector 122 in Noida last night pic.twitter.com/bCHhb2Wi8R
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 4, 2018
एसएसपी लव कुमार नेबताया कि आरोपी ट्रेनी दारोगा और घायल जितेंद्र का बड़ा भाई एक-दूसरे को पहले से जानते हैं. वारदात में शामिल अन्य एक दारोगा और दोकांस्टेबल की भूमिका की जांच की जा रही है. मालूम होकि नोएडा के सेक्टर 122 में शनिवार रात ट्रेनी दारोगा ने कुछ सिपाहियों के साथ मिल पास के गांव में ही रहने वाले जितेंद्र कुमार यादव को गोली मार दी थी. इस मामले को लेकर एसएसपी लव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंसकेदौरान यह बातें कही. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की पूरी जांचमेंजुटी हैं.
Besides sending the accused trainee sub-inspector to jail, the role of other three policemen, two constables and a sub-inspector, is being investigated. All four of them remain suspended: SSP Love Kumar on man shot at by police in Sector 122 in Noida last night. pic.twitter.com/cGwWztkMD8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 4, 2018
वहीं, नोएडा के फोर्टिस में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे जितेंद्र के परिवार का आरोप है कि रात में फर्जी एनकाउंटर करने की कोशिश थी. जितेंद्र पर्थला गांव में जिम चलाता है. उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. युवक के अलावा उसके एक साथी को भी पैर पर गोली लगी है जो मौका-ए-वारदात से किसी तरह भागने में कामयाब रहा और बाद में पूरी घटना की जानकारी युवक के परिवार को दी गयी.
ये भी पढ़ें…नोएडा में ‘फर्जी’ एनकाउंटर : नशे में धुत ASI ने मारी गोली, पहुंचा सलाखों के पीछे