नयी दिल्ली : दिल्ली के ख्याला इलाके में अंकित की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण कर दी गयी. अंकित की हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. अब इस मामले में क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में अंकित की मौत पर व्यवस्था पर सवाल उठाया है.
उन्होंने अपने ट्वीट में सवाल किया कि हम किस युग में रह रहे हैं. क्या कोई व्यक्ति अपनी पसंद से प्यार और शादी नहीं कर सकता. ऐसा दिल्ली जैसे शहर में हो रहा है. हत्यारों को शर्म आनी चाहिए. सबसे अधिक जरूरत है लोगों की मानसिकता को बदलने की. उन्होंने लिखा, पीसफुल का पी भी नहीं रहा है.
What age are we living in? One can't love and marry the person of his/her choice. And this is happening in an urban city like Delhi. Real shame on the killers and justice must prevail and more importantly this mindset needs to change. #AnkitSaxena . #Peaceful ka P bhi nahi raha
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 4, 2018
इसे भी पढ़ें…
दिल्ली मर्डर: बहुत शिद्दत से सलीमा से प्यार करता था अंकित
गौरतलब हो कि प्रेम प्रसंग के कारण पेशेवर फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की हत्या गुरुवार को रात में कर दी गयी. हत्या के बाद दिल्ली के ख्याला इलाके में तनाव की स्थिति बन गयी. महिला के परिजन अंकित से उसके प्रेम संबंध के विरोध में थे, क्योंकि दोनों अलग-अलग समुदाय से थे. परिजन ने अंकित की हत्या चाकू गोदकर कर दी.
हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला के भाई सहित चार लोगों को अंकित की हत्या के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘तीन आरोपियों – मां, पिता और महिला के चाचा – को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उसके नाबालिग भाई को किशोर गृह में भेजा गया है.’ पुलिस ने बताया कि महिला ने दावा किया कि उसकी जान को खतरा है, इसलिए उसे नारी निकेतन भेज दिया गया. मृतक के परिजन को भी सुरक्षा दी गई है.