20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सातकहानियां गांव में तोड़फोड़ लूटपाट करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत बनकाठी पंचायत अधीन सातकहानियां गांव में गुरुवार देर रात मुंह पर काला कपड़ा बांध ग्रामीणों के घर पर हमला कर तोड़फोड़, लूटपाट तथा महिलाओं से बदसलूकी करने के आरोप में कांकसा पुिलस ने शुक्रवार रातभर अभियान चलाकर तीन लोगों को िगरफ्तार कर शनिवार को दुर्गापुर कोर्ट […]

पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत बनकाठी पंचायत अधीन सातकहानियां गांव में गुरुवार देर रात मुंह पर काला कपड़ा बांध ग्रामीणों के घर पर हमला कर तोड़फोड़, लूटपाट तथा महिलाओं से बदसलूकी करने के आरोप में कांकसा पुिलस ने शुक्रवार रातभर अभियान चलाकर तीन लोगों को िगरफ्तार कर शनिवार को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया. िगरफ्तार आरोपियों के नाम रहीम मिद्दा, अजीजुल रहमान तथा वारीद बागदी है. कोर्ट ने इनकी जमानत नामंजूर कर इन्हें हिरासत में भेज दिया है. अगली सुनवाई सात फरवरी को होगी. हालांकि इन लोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता होने से इनकार किया है.
घटना को लेकर इलाके में तनाव और उत्तेजना का माहौल अभी भी बना हुआ है. मौका-ए-वारदात पर पुलिस को मुश्तैद किया गया है. घटना को लेकर तृणमूल समर्थक ग्रामीणों का आरोप है कि गुरुवार देर रात तृणमूल के ही एक गुट के समर्थकों ने मुंह पर काला कपड़ा बांधकर उनके घरों पर हमला चलाया था. घर में मौजूद वाहनों में तोड़फोड़ की गयी. लूटपाट की गयी.
घर में मौजूद महिलाओं के साथ भी हाथापाई की गई. घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कांकसा थाना पुलिस घटनास्थल पर है. हमलावरों के खिलाफ इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों का आरोप है कि वे लोग गलसी विधायक आलोक कुमार माझी के समर्थक हैं. तृणमूल की ही दूसरी गोष्ठी के एक नेता के अनुगामियों ने उन पर हमला िकया था. जानकारी के अनुसार बनकाठी ग्राम पंचायत प्रधान रिंकू पात्र से दूसरे गुट के लोगों की बनती नहीं है.
इसे लेकर काफी दिनों से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति थी. परसों देर रात दूसरे गुट के लोगों ने विधायक गुट के समर्थकों के घरों पर हमला िकया. घटना को लेकर पुलिस इलाके में गश्ती लगा रही है. इस घटना में चार लोगों के घायल होने की सूचना थी. कल रात भर छापामारी अभियान चलाकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी को आज कोर्ट में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें