दुल्हिनबाजार : लाला भदसारा गांव में शुक्रवार की रात घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरों ने 32 हजार नकदी सहित जेवरात की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव निवासी गोविंद यादव का पूरा परिवार पटना में रहता है. उनसे मिलने के लिए वह लाला भदसारा गांव स्थित अपने घर के दरवाजे में ताला लगा कर पटना गया था. शुक्रवार की रात करीब दस बजे लाला भदसारा गांव का ही एक युवक गोविंद यादव के घर के दरवाजे के समीप से होकर गुजर रहा था. उसी समय अचानक उसकी नजर उनके दरवाजे पर पड़ी.
Advertisement
घर का ताला तोड़ 32 हजार नकदी और जेवरात ले उड़े चाेर
दुल्हिनबाजार : लाला भदसारा गांव में शुक्रवार की रात घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरों ने 32 हजार नकदी सहित जेवरात की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव निवासी गोविंद यादव का पूरा परिवार पटना में रहता है. उनसे मिलने के लिए वह लाला भदसारा गांव […]
उसने दरवाजे की ताला खुला पाकर गोविंद को आवाज लगायी. घर के अंदर से कोई आवाज नहीं मिलने पर उसने दरवाजे को अंदर की ओर धकेला. उसने दरवाजे को खुला पाकर इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. जब ग्रामीण इकट्ठा हुए तो पाया कि दरवाजे का ताला टूट कर नीचे जमीन पर गिरा पड़ा है. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने मोबाइल से गृहस्वामी को दी. सूचना पाकर गोविंद यादव पटना से लाला भदसारा गांव स्थित घर पहुंचा तो पाया कि कमरे में सभी सामान बिखरे पड़े हैं बक्से के ताले टूटे हुए हैं और उसमें रखे 32 हजार रुपये व सोने की चेन, बाली, नथिया व पायल सहित अन्य जेवरात गायब हैं.
यह देख पीड़ित ने शनिवार की सुबह दुल्हिनबाजार थाने पहुंच कर चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement