23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गायघाट स्थित पीपा पुल पर रात 11 बजे तक चलेंगे वाहन

पटना सिटी : गायघाट स्थित पीपा पुल पर रात में 11 बजे तक वाहनों के परिचालन का सिलसिला शनिवार की शाम से आरंभ हो गया है. यातायात पुलिस अधीक्षक पीके दास ने बताया कि लिये गये निर्णय के आलोक में अभी रात्रि 11 बजे तक वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गयी है. हाजीपुर की […]

पटना सिटी : गायघाट स्थित पीपा पुल पर रात में 11 बजे तक वाहनों के परिचालन का सिलसिला शनिवार की शाम से आरंभ हो गया है. यातायात पुलिस अधीक्षक पीके दास ने बताया कि लिये गये निर्णय के आलोक में अभी रात्रि 11 बजे तक वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गयी है. हाजीपुर की तरफ से पटना आने वाले वाहनों का परिचालन रात्रि में किया गया है. बाकी सुबह से लेकर शाम तक जिस प्रकार वाहनों का परिचालन होता है, उसी प्रकार पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन होगा.

पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन तय समय सारिणी के अनुसार सुबह छह बजे से एक बजे तक हाजीपुर से पटना व दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक पटना से हाजीपुर के बीच होता है. इसके बाद परिचालन पर रोक लगा दी जाती थी. अब अब रात्रि 11 बजे तक छह बजे के बाद हाजीपुर से पटना की ओर वाहनों का परिचालन होगा. पीपा पुल पर रात्रि में वाहनों के परिचालन हो, इसके लिए बीते माह में ही महात्मा गांधी सेतु पर पाया संख्या एक से लेकर 46 के बीच में लाइट लगाने का काम कराया गया था.
गांधी सेतु पर निर्माण
दरअसल, महात्मा गांधी सेतु पर निर्माण कार्य की वजह से सेतु पर जाम की समस्या वनवे परिचालन की वजह से बढ़ गयी है. इस परिस्थिति में छोटे वाहनों का लोड गांधी सेतु पर कम हो, इसके लिए पीपा पुल पर रात्रि में वाहनों के परिचालन की योजना बनायी गयी है. गर्मी आने के बाद पूरी रात पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन हो, इस दिशा में भी कार्य चल रहा है. बताते चलें कि उत्तर बिहार को जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर में बदलने का कार्य सेतु के पश्चिमी लेन पर हाजीपुर की तरफ से चल रहा है. इसी से परिचालन वन वे कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें