नयी दिल्ली : देश में 4जी डेटा की डाउनलोड स्पीड के लिहाज से रिलायंस जियो का दबदबा कायम है. कंपनी के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड नवंबर महीने में रिकार्ड 25.6 एमबीपीएस रही.
दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा आकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने में दूसरी कंपनियों के मुकाबले जियो की 4जी डाउलनोड स्पीड ढाई गुना से भी अधिक रही. इस खंड में जियो का दबदबा लगातार 11वें महीने जारी रहा है.
ट्राई के आकंड़ों के अनुसार अक्तूबर महीने में वोडाफोन के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड 10.0 एमबीपीएस और भारती एयरटेल के 4जी नेटवर्क पर 9.8 एमबीपीएस रही.
इस लिहाज से आइडिया 7.0 एमबीपीएस स्पीड के साथ चौथे स्थान पर रही. जहां तक 3जी नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड का सवाल है तो नवंबर महीने में वोडाफोन के नेटवर्क पर यह 2.7 एमबीपीएस और एयरटेल के नेटवर्क पर 2.5 एमबीपीएस रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.