पटना : बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लगातार हमला बोल रहे हैं. शुक्रवार को बेगूसराय के बखरी विधायक उपेंद्र पासवान पर हुए जानलेवा हमले के बाद सियासत और तेज हो गयी है. तेजस्वी यादव ने जहां दो दिन पहले मुंगेर में हुई 6 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर तंज कसा है.
उठो बेटी, स्कूल नहीं जाओगी…उठो पलक उठो, हलवा बन गया खा लो, स्कूल जाने का भी समय हो गया।
लेकिन नीतीश के बलात्कार राज में दरिंदों ने मासूम पलक का रेप कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। क्या नीतीश जी, यही क़ानून का राज है, है ना?https://t.co/1lG3qvTI4z
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 2, 2018
वहीं जदयू ने तेजस्वी यादव से सवाल किया है. इधर, राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि बिहार में पुलिस बल की कमी है और बाकी लोग शराब और बालू माफियाओं के साथ मिलकर अवैध वसूली में लगे हुए हैं. जदयू की ओर से संजय सिंह ने कहा कि 24 घंटा भी नहीं हुआ और सूरज चौधरी नाम का अपराधी विधायक पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. यह लोग अपने 15 साल के शासन को देखें
दूसरी ओर संजय सिंह ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह राजनीतिक कोमा में चले गये हैं और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को मैं नोटिस नहीं लेता. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुंगेर वाली घटना को लेकर मुख्यमंत्री पर हमला बोला और कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार अब बलात्कार राज बन चुका है जहां पर 6 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की घटना घटी और नीतीश अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में भाजपा की परिक्रमा कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि जनादेश का बलात्कार करने के बाद नीतीश कुमार की प्राथमिकता केवल अपनी कुर्सी बचाने में है.
उसके बाद जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने पूछा कि क्या उन्हें याद है कि राजद विधायक राज बल्लभ यादव आखिर कौन है और किस मामले में पिछले 2 सालों से जेल में बंद है ? गौरतलब है कि, राज बल्लभ यादव एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में पिछले 2 वर्षों से जेल में बंद है. संजय सिंह ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा कि आज जब ऐसी घटनाओं के हो जाने पर वह नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग रहे हैं तो क्या जब वह सरकार में थे और उस वक्त भी ऐसी घटनाएं होती थी तो वह उस वक्त अपना इस्तीफा क्यों नहीं देते थे ?
तेजस्वी पर तंज कसते हुए संजय सिंह ने पूछा कि क्या राज बल्लभ यादव सत्याग्रह में जेल गये हैं ? जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी जैसा नेता जो राज बल्लभ यादव को पाल कर रखती हो उसके चेले चपाटी भी वैसे ही होंगे. तेजस्वी पर हमला करते हुए संजय सिंह ने कहा कि जिस नेता की नींव ही भ्रष्टाचार, हत्या, नरसंहार, लूट, डकैती, अपहरण और घोटाले पर हो भला वह नेता जनता की सेवा कैसे कर सकता है ?
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी नहीं छोड़ पा रहे सरकारी बंगले का मोह, मंत्री को पत्र लिखकर मांगा नीतीश से जुड़ा यह बंगला, पढ़ें