13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरसो के बराबर भागवत गीता लायेंगे मुकुल डे

रिकॉर्ड l 30 सालों से बना रहे छोटी किताबें इच्छापुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के क्लर्क से रिटायर्ड हैं डे 0.35 मिलीमीटर लंबी बनेगी किताब कोलकाता : अपने बड़े-बड़े विचारों को छोटे रूपों में ढालनेवाले मुकुल डे इतनी लघु किताबें और डायरियां बनाते हैं जो किसी बीज या चने पर आसानी से चिपक जायें. यह अजीब लग […]

रिकॉर्ड l 30 सालों से बना रहे छोटी किताबें इच्छापुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के क्लर्क से रिटायर्ड हैं डे

0.35 मिलीमीटर लंबी बनेगी किताब
कोलकाता : अपने बड़े-बड़े विचारों को छोटे रूपों में ढालनेवाले मुकुल डे इतनी लघु किताबें और डायरियां बनाते हैं जो किसी बीज या चने पर आसानी से चिपक जायें. यह अजीब लग सकता है लेकिन डे पिछले 30 सालों से अपने दिन का ज्यादातर समय छोटी-छोटी किताबें बनाने में लगाते हैं जिनमें से कुछ के लिए उन्हें देश और विदेश में कई अवॉर्ड भी मिले हैं.
60 वर्षीय डे अब एक नये अभियान पर हैं. वह हाथ से बनायी छोटी सी नोटबुक पर तीन अलग-अलग भाषाओं में गीता अंकित करना चाहते हैं. यह इतनी छोटी होगी कि सरसों के एक दाने पर आ जाये. उन्होंने कहा,‘चार इंच लंबी दो इंच चौड़ी डायरी से लेकर एक इंच लंबी दो इंच चौड़ी डायरी बनाने के बाद अब मैं केवल 0.35 मिलीमीटर लंबी किताब बना रहा हूं. मैं जानता हूं कि इसकी कल्पना करना मुश्किल है.’ इच्छापुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अपर डिवीजन क्लर्क पद से रिटायर्ड डे ने बताया कि यह सब संयोग से शुरू हुआ. एक दिन बेटी संचिता की हाथ से बनी स्कूल डायरी खो गयी, जिसे अगले दिन जमा कराना था. मैंने रातभर में वैसी ही डायरी बनाने का वादा किया. उस दिन चार इंच लंबी तीन इंच चौड़ी डायरी बनायी. जिससे मेरी बेटी के शिक्षक भी बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने अपने निजी संग्रह के लिए ऐसी और छोटी-छोटी डायरियां बनाने को कहा. उसके बाद मेरे सृजन का सिलसिला चल पड़ा. इसने मुझे प्रेरणा दी.
1993
में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ मुकुल डे का
12,000 पर पहुंच गया है. डे का कलेक्शन, इसमें सरसों और चने पर लघु किताबें और नोटबुक शामिल हैं.
नवीन ने लिखी रामायण
जमशेदपुर के कीताडीह निवासी 17 वर्षीय नवीन कुमार ने चावल के दाने पर चिमटे के सहारे रामायण, बाइबल, महाभारत व कुरान लिखा है.
चावल पर बनाया इस्तांबुल
तुर्की के कलाकार हसन काले चावल के दानों पर इस्तांबुल के खूबसूरत नजारे बनाते हैं. हसन काले छोटी से छोटी चीज पर तस्वीर बना सकते हैं. उन्होंने चीनी के क्यूब पर भी तस्वीरें बनायी हैं.
चावल के दानों पर उकेरा राष्ट्रगान
जयपुर की नीरु छाबड़ा चावल के एक दाने पर 108 अक्षर लिखने वाली पहली महिला कलाकार हैं. उन्होंने पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह को वे चावल के दाने पर लिखा राष्ट्रगान भेंट किया है. वह अपनी कलाकृति इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और बिल क्लिंटन को भी भेंट कर चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें