12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सड़क जाम, तोड़फोड़, चार घंटे तक हंगामा पुलिस के आश्वासन पर हटे प्रदर्शनकारी

न्यू जगनपुरा : गुरुवार को स्कूल बस से कुचलकर बच्चे की हो गयी थी मौत पटना : न्यू जगनपुरा में शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. इस दौरान सड़क को जाम कर दिया गया और आने-जाने वाली गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. करीब चार घंटे तक सड़क को जाम रखा […]

न्यू जगनपुरा : गुरुवार को स्कूल बस से कुचलकर बच्चे की हो गयी थी मौत
पटना : न्यू जगनपुरा में शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. इस दौरान सड़क को जाम कर दिया गया और आने-जाने वाली गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. करीब चार घंटे तक सड़क को जाम रखा गया. इससे लंबे समय तक आवागमन प्रभावित रहा.
यह विरोध प्रदर्शन गुरुवार को स्कूल बस से कुचल कर पांच साल के बच्चे की हुई मौत के विरोध और मुआवजे की मांग को लेकर किया गया था. पीड़ित परिवार पूरे स्थानीय लोगों के साथ सड़क जाम में मौजूद रहा. काफी देर तक चले हंगामे के दौरान रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाना बुझाना शुरु किया. इस दौरान पुलिस से भी बहस हुआ. मुआवजा दिलाने का अशवासन दिया. काफी समझाने बुझाने के बाद सड़क से जाम खाली कराया गया.
दूसरे बच्चे का इलाज जारी
शुक्रवार को स्कूल बस से कुचलने से एक बच्चे की मौत हो गयी थी जबकि उसके भाई को भी चोट आयी थी. उसका इलाज जारी है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. शुक्रवार को इस घटना के विरोध में सड़क पर उतरे लोगों की मांग थी कि स्कूल प्रबंधन और बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाये.
पुलिस ने उचित कार्रवाई का अाश्वासन दिया है. गौरतलब हो कि स्कूली बस से हुए हादसे के बाद लोगों ने बस खलासी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
सड़क जाम किये लोगों का विरोध घटना के दिन पुलिस की तरफ से की गयी लाठीचार्ज को लेकर भी था. दरअसल घटना के बाद लोगों ने बस में तोड़-फोड किया था और रास्ता घेरा था़ इसको लेकर पुलिस ने लाठियां भांजी थी. हालांकि, जाम के दौरान पुलिस समझाने में जुटी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें