10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सामाजिक न्याय के योद्धा थे जगदेव प्रसाद : डॉ रामचंद्र पूर्वे

पटना : राजद प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय के योद्धा थे. उन्होंने दलितों, पिछड़ों और अकलियतों की एकता के लिए जीवन भर संघर्ष किया. वे ‘बिहार लेनिन’ के नाम से जाने जाते हैं. वे शुक्रवार को राजद के राज्य कार्यालय में अमर शहीद जगदेव प्रसाद […]

पटना : राजद प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय के योद्धा थे. उन्होंने दलितों, पिछड़ों और अकलियतों की एकता के लिए जीवन भर संघर्ष किया. वे ‘बिहार लेनिन’ के नाम से जाने जाते हैं. वे शुक्रवार को राजद के राज्य कार्यालय में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 96वीं जयंती समारोह के मौके पर बोल रहे थे. इसे संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने की. इस अवसर पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह विधायक तेजप्रताप यादव ने कहा कि शहीद जगदेव बाबू समतामूलक और शोषण विहीन समाज बनाना चाहते थे.
उनका नारा था ‘सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है, दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा’. उन्होंने 90 प्रतिशत आरक्षण का नारा दिया था जो अब भी अधूरा है. उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए लालू प्रसाद के नेतृत्व में राजद मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ तनवीर हसन, रामनारायण मंडल, कुमार राकेश रंजन, रामश्रय सहनी, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, मदन शर्मा, प्रो रामबली सिंह चंद्रवंशी, देवमुनी सिंह यादव, संजय यादव, बल्ली यादव, डाॅ कुमार राहुल सिंह, प्रो अशोक कुमार यादव आदि मौजूद थे.
एनईआरएस को शुरू करने पर हुआ मंथन
पटना : नेशनल इमरजेंसी रेस्पांस सिस्टम (एनईआरएस) को शुरू करने के लिए बिहार सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. सभी जरूरी सेवाओं के लिए एक ही नंबर बनाने को केंद्र सरकार ने काफी पहले ही पहल की थी. मध्य प्रदेश, दिल्ली, लखनऊ में इसकी शुरुआत हो भी गयी है.
शुक्रवार को एनईआरएस को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें आपदा प्रबंधन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग आदि से संबंधित अधिकारी शामिल हुए. पुलिस, स्वास्थ्य, आपदा, समाज कल्याण आदि से संबंधित इमरजेंसी सेवाओं के लिए बिहार में भी 112 नंबर शुरू करने पर मंथन हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि पहले पटना में इसकी शुरुआत होगी. इसके बाद प्रदेश में अन्य जगहों पर कॉल सेंटर खोले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें