Advertisement
बिहार : 93 कार्टन शराब से भरी वैन पकड़ायी
बिक्रम/दुल्हिनबाजार : रानीतलाब पुलिस ने गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के निसरपुरा गांव के पास गश्ती के दौरान शराब से भरी पिकअप वैन को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार रानीतलाब पुलिस गश्ती के लिए रात में एनएच 98 पर निकली थी. पुलिस अभी निसरपुरा गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक उसकी […]
बिक्रम/दुल्हिनबाजार : रानीतलाब पुलिस ने गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के निसरपुरा गांव के पास गश्ती के दौरान शराब से भरी पिकअप वैन को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार रानीतलाब पुलिस गश्ती के लिए रात में एनएच 98 पर निकली थी. पुलिस अभी निसरपुरा गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक उसकी नजर पालीगंज की ओर से आ रहे पिकअप वैन पर पड़ी.
वहीं, चालक पुलिस को देख गति तेज कर भागने लगा. यह देख पुलिस को संदेह हुआ. इसके बाद पुलिस गश्ती गाड़ी ने वैन का पीछा किया. पीछे से पुलिस की गश्ती गाड़ी को आते देख चालक कुछ ही दूरी आगे बढ़ कर वैन सड़क पर खड़ा कर भाग निकला.
जब पुलिस ने वैन की तलाशी शुरू की, तो पाया कि वैन में कई बंडल जूट की बोरी रखी हुई है. जब पुलिस ने बोरी को उठाया, तो उसके नीचे से 93 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली. इस संबंध में पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि रानीतलाब पुलिस ने निसरपुरा गांव के पास एनएच- 98 से शराब भरी वैन को जब्त किया है. वैन में 93 कार्टन में 750 एमएल की 1116 बोतलें शराब जूट की बोरी के नीचे छुपायी गयी थी. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement