लखनऊ : उत्तर प्रदेश के महानिदेशक (होमगार्डस) सूर्य कुमार शुक्ला ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शपथ ली है. एक कार्यक्रम में उनके इस शपथ का वीडियो वायरल हो रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय में दो दिन पहले आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सूर्य कुमार शुक्ला ने शिरकत की थी.
इस कार्यक्रम के एक वीडियो में मंच पर मौजूद लोग हाथ उठाकर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराने का संकल्प लेते हुए दिख रहे हैं. उनमें शुक्ला भी शामिल हैं. वीडियो में प्रतिज्ञा ले रहे लोग ‘हम सभी रामभक्त यह संकल्प लेते हैं कि जल्द से जल्द राम मंदिर का भव्य निर्माण हो.’ कहते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें… कासगंज में भारी सुरक्षा बल की तैनाती के बीच शांति, कुछ ऐसा है नजारा
मामले पर सफाई देते हुए सूर्य कुमार शुक्ला ने कहा, गलत तरीके से पेश किया गया है. मैंने स्पष्ट रूप से कहा था कि राम मंदिर का मामला न्यायालय के पास है, इसके बारे में बात करना उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि प्रतिज्ञा सांप्रदायिक सौहार्द के लिए थी ना कि राम मंदिर निर्माण के लिए.इस पूरी घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्टीकरण मांगा है.
There has been a misinterpretation. I had clearly said Ram Mandir issue is sub-judice,it won't be appropriate to speak on it. The pledge was for communal harmony and not Ram Mandir: Surya Kumar Shukla, DG, Home Guard on being seen in a viral video taking pledge for Ram Mandir. pic.twitter.com/UvcTuW6LeX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 2, 2018
हालांकि इसे सेवा नियमावली का उल्लंघन माना जा रहा है. सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी का कहना है कि हर अधिकारी अपनी सेवा शर्तों से बंधा हुआ है, जो भी उनका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होना वाजिब है. शुक्ला सरकारी ओहदे पर हैं और उन्हें सार्वजनिक मंच पर ऐसी शपथ लेनी की छूट नहीं है.
ये भी पढ़ें… CM योगी को HC से राहत, गोरखपुर दंगा मामले के केस चलाने की याचिका खारिज
इस बीच, शुक्ला ने वायरल वीडियो को शरारतन काट-छांट दिखाये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह समरसतापूर्ण माहौल बनाने की शपथ ले रहे थे.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में चर्चा हो रही थी कि अगर हिन्दू और मुस्लिम लोग मिलकर अयोध्या में मंदिर निर्माण और कुछ दूरी पर मस्जिद निर्माण की बात करते हैं तो पुराना विवाद निपट जायेगा, और समाज में लोग सद्भावनापूर्ण ढंग से रह सकेंगे. खुद उच्चतम न्यायालय ने भी बातचीत के जरिये विवाद का हल निकालने की बात कही थी.