भागलपुर / नालंदा : सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर कमराय चौक के पास शुक्रवार की सुबह करीब 7:20 बजे बस व ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस चालक की मौत हो गयी और बस पर सवार सभी 70 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बस की सभी सीटें उखड़ कर क्षतिग्रस्त हो गयीं. यात्रियों में चीख-पुकार मचने लगी. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
हादसे की खबर मिलते ही पास के कमराय व अन्य गांवों के लोग और सुलतानगंज व असरगंज थाने की पुलिस पहुंची. सभी ने मिलकर बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद सभी को सुलतानगंज रेफरल अस्पताल के अलावा असरगंज, तारापुर व संग्रामपुर इलाज के लिए पहुंचाया. बस चालक जिलेबिया मोड़ के लेटवा गांव निवासी मनोज यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
बस से घायलों को निकाले जाने के दौरान देवघर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग करीब तीन घंटे तक जाम रहा. वाहनों का आवागमन ठप हो गया. हादसे का कारण कुहासा और ओवरटेकिंग बताया जा रहा है. बताया जाता है कि बस चालक ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था. सुलतानगंज थाने के थानाध्यक्ष एसके सिंह ने छानबीन की. थाना के अनि दिलीप कुमार सिंह ने बस व ट्रक को कब्जे में कर थाना लाया.
– घायलों की सूची
1. बबलू झा,बस कंडक्टर,40 वर्ष, धौरी, राजपुर,बांका
2. गायत्री कुमारी, हवेली खड़गपुर,मुंगेर.
3. मौजी लाल साह, मोतिहारी, पटना
4. मुन्नी देवी, पंखा टोली, भागलपुर
5. विमल यादव, तिलकपुर, सुलतानगंज
6. अरूण तांती, पानी टंकी, मिर्जापुर, सुलतानगंज.
7. सोनी देवी
8. टिंकू कुमारी
9. राघत कुमार, 5 वर्ष
10. स्नेहा कुमारी, 6 वर्ष
11. नवल किशोर शर्मा
12.चकतरनी, शंभूगंज, बांका.
13. भागवत साह, 60 वर्ष
14. गीता देवी, 55 वर्ष, असरगंज
15. अजय राय, 38 वर्ष, टेटियाबंपर, मुंगेर.
वहीं दूसरी ओर नालंदा जिले में हिलसा थाना क्षेत्र के चमर बिगहा गांव के पास यात्रियों से भरी मिनी बस गहरी खाई में पलट गयी. इस हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि 20 के करीब यात्री जख्मी हो गए. मृतक यात्री का नाम प्रसादी महतो है जो रिटायर्ड शिक्षक हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आकाश नामक मिनी बस हिलसा से पटना के पभेड़ी बाजार जा रही थी, तभी हिलसा के चमर बिगहा के पास बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गयी. घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना के बाद पुलिस ने चार लोगों को चिंता जनक हालत में इलाज के लिये पटना भेज दिया हैं जबकि अन्य को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार