नयी दिल्ली : शुक्रवार को राजधानी दिल्ली बंद है. सीलिंग के विरोध में दिल्ली की सात लाख से ज्यादा दुकानें बंद है. कई संगठनों ने दो और तीन दिनों के बंद का एलान किया है. कई दुकानें अपनी रोजी रोटी का ध्यान रखते हुए एक दिन के सांकेतिक विरोध कर रही हैं. दुकानें बंद है तो दुकानदार सड़क पर कई जगह विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी हो रही है. दिल्ली सरकार और भारतीय जनता पार्टी इस बंद का समर्थन कर रही है. दुकानदारों ने धमकी दी है कि अगर तय समय तक कुछ नहीं हुआ तो वह बेमियादी बंद का एलान कर देंगे.
सीलिंग के कारण बहुत सारी दुकानों को नुकसान हो रहा है कई दुकानों की दुकानदारी बंद हो रही है. ऐसे में व्यापारी संगठन एक साथ इस समस्या का हल चाहते हैं. इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी तेज है. आम आदमी पार्टी इस मामले को उप राज्यपाल की तरफ फेंक रही है तो भाजपा आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है. अप राज्याल अनील बैजल आज कई बैठक कर रहे हैं ताकि इस समस्या का हल निकाला जा सके.
इस बंद की जानकारी देते हुए फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के नेता प्रवीन खंडेलवाल ने कहा, अगले 48 घंटे तक तकरीबन 25000 मार्केट बंद हैं. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) ने 72 घंटे दिल्ली बंद का एलान कर दिया है. कई अलग- अलग संगठन इस बंद का साथ दे रहे हैं. इस बंद से व्यापारी संकेत दे रहे हैं कि अगर समय रहते इसका कोई हल नहीं निकाला गया तो विरोध प्रदर्शन और तेज होगा.