नयी दिल्ली : उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में अपने स्कूल परिसर में नौवीं कक्षा का एक छात्र रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाया गया. दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक स्कूल में छात्र की हत्या के अलावा दिल्ली के स्कूलों से भी नौनिहालों के घर तक पहुंचने वाले मौत के संदेश ने बाकी अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तुषार (16) को कुछ छात्रों ने बाथरूम में बेहोश पाया और उसे एक अस्पताल में ले गया, जहां से बाद में उसे जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि, पुलिस ने कहा कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं.
पुलिस ने कहा कि लड़के के परिजन की शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज कर लिया गया है.
पिछले छह महीने की बात करें तो दिल्ली में ऐसे चार मामले सामने आ चुके हैं. तुषार की मौत के बाद स्कूल प्रशासन ने कहा कि उसे दस्त हो रहे थे जबकि स्कूल के एक छात्र ने पुलिस को बयान दिया है कि सुबह स्कूल पहुंचने के बाद तुषार का कुछ छात्रों से झगड़ा हुआ था. ऐसा संभव है कि इस झगड़े में उसे कुछ अंदरूनी चोट आयी हो और इसकी वजह से उसकी मौत हो गयी.
गुरुवार को छात्र की मौत से गुस्साए परिजनों, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने शाम को करावल नगर चौक पर चक्का जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.