Advertisement
भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे : कोहली के शतक से भारत छह विकेट से जीता, डुप्लेसी का शतक बेकार
रहाणे शतक से चूके खेली 79 रन की पारी डरबन : विराट कोहली (112) के शतक और अजिंक्य रहाणे (79) के अर्द्धशतक की मदद से गुरुवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे मैच में आसानी से छह विकेट से हराया. दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान फॉफ डु प्लेसी के शानदार शतक (120) की मदद […]
रहाणे शतक से चूके खेली 79 रन की पारी
डरबन : विराट कोहली (112) के शतक और अजिंक्य रहाणे (79) के अर्द्धशतक की मदद से गुरुवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे मैच में आसानी से छह विकेट से हराया. दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान फॉफ डु प्लेसी के शानदार शतक (120) की मदद से आठ विकेट पर 269 रन बनाये. जवाब में टीम इंडिया ने 45.3 ओवर में चार विकेट खोकर 270 रन बना कर जीत दर्ज की. इस जीत के बाद टीम इंडिया ने छह मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत की ओर से रोहित शर्मा 20 और शिखर धवन 35 रन बना कर आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका के लिए फेलुक्वायो ने दो विकेट लिये.
इससे पहले गुरुवार को पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम की शुरुआत खराब रही और 30 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा.
नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने कप्तान फाफ डुप्लेसी के शतक की मदद से आठ विकेट पर 269 रन बनाये. भुवनेश्वर की गेंद पर आउट होने से पहले डुप्लेसी ने अपनी पारी में 112 गेंद का सामना किया और 11 चौके व दो छक्के लगाये. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने टीम के लिए 34 की पारी खेली. इनके अलावा क्रिस मौरिस ने 37 व फेलुक्वायो ने 27 रन का योगदान किया.
कुलदीप और चहल ने अफ्रीका को रोका
मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. भारत के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका.पारी का दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका. पांच ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना विकेट खोये 18 रन था. भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने पारी के 8वें ओवर में अमला (16) को पगबाधा करके दिलायी.10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट खोकर 49 रन था. दक्षिण अफ्रीका के 50 रन 11वें ओवर में पूरे हुए.
दक्षिण अफ्रीका टीम शुरुआती ओवरों में पांच रन प्रति ओवर के आसपास के औसत से रन बना रही थी.पारी के 13वें ओवर में विराट ने स्पिन गेंदबाजी पर दांव लगाते हुए युजवेंद्र चहल को आक्रमण पर उतारा. इस ओवर में दो रन बने. दक्षिण अफ्रीका के 100 रन 21वें ओवर में पूरे हुए. इसी ओवर में चहल टीम इंडिया के लिए तीसरी कामयाबी लेकर आये. उन्होंने एडेन मार्क्रम को हार्दिक पंड्या से कैच कराया.चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी के आक्रमण में आने से दक्षिण अफ्रीका की रनगति पर एक हद तक विराम लग गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement