नयी दिल्ली : बजट से बाजार की चाल निर्धारित होती है. वर्ष 2017 के बजट से बाजार उम्मीदों के आसमान पर उड़ रहा था. एक साल में सेंसेक्स ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया. वर्ष 2018 के बजट से पहले बाजार ने एक के बाद एक नयी ऊंचाईयां छूने के बाद बिकवाली का दौर शुरू हो गया.
वित्त मंत्री अरुण जेटली इस बार संसद में अपना पांचवा बजट पेश करेंगे. जहां एक ओर पिछले बजट (2017 के बजट भाषण) के बाद से अब तक सेंसेक्स ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, बजट के इस हफ्ते में निवेशक तेजी से शेयर बाजार में बिकवाली कर रहे हैं.
बजट के दिन के बाजार के रिकॉर्ड पर गौर करें, तो पायेंगे कि बजट वाले दिन भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स ने वित्त मंत्री को 50-50 मार्क्स दिये हैं.दो बार बजट के दिन बाजार में तेजी दर्ज की गयी, तो दो बार सेंसेक्स ने गोता भी लगाया. इस बार एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि अगर लांग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ, तो बाजार में तेजी का माहौल बना रहेगा.
बजट के दिन शेयर बाजार की प्रतिक्रिया
-10 जुलाई, 2014 : निफ्टी 252 अंक गिरकर 7567.75 पर बंद हुआ था.
-28 फरवरी, 2015: निफ्टी 190 अंक बढ़कर 8902 पर बंद हुआ था.
-29 फरवरी, 2016: निफ्टी 269 अंक गिरकर 6987 पर बंद हुआ था.
-01 फरवरी, 2017 : निफ्टी 155 अंक बढ़कर 8716 पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.