7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सिमडेगा में भारत सरकार के सचिव परमेश्वरन अय्यर स्वच्छता अभियान का लेंगे जायजा

पेयजल व स्वच्छता विभाग के केंद्रीय सचिव आज आ रहे हैं झारखंड रांची : पेयजल व स्वच्छता विभाग भारत सरकार के सचिव परमेश्वरन अय्यर गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. वे पूरे देश के साथ झारखंड में चल रहे स्वच्छता संकल्प अभियान का जायजा लेंगे. झारखंड में वे सिमडेगा का दौरा […]

पेयजल व स्वच्छता विभाग के केंद्रीय सचिव आज आ रहे हैं झारखंड
रांची : पेयजल व स्वच्छता विभाग भारत सरकार के सचिव परमेश्वरन अय्यर गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. वे पूरे देश के साथ झारखंड में चल रहे स्वच्छता संकल्प अभियान का जायजा लेंगे.
झारखंड में वे सिमडेगा का दौरा करेंगे. उनके साथ राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव आराधना पटनायक और स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक राजेश शर्मा भी मौजूद होंगे.
झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने स्वच्छता संकल्प अभियान के दौरान विभिन्न स्तरों पर बेहतर प्रदर्शन करनेवाले व्यक्तियों, संगठनों और संस्थानों को पुरस्कृत किये जाने की योजना बनायी है.
इनमें ग्राम संगठन /स्वयं सहायता समूह /ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति /प्रमुख /मुखिया /प्रखंड विकास पदाधिकारी /उपायुक्त /उप विकास आयुक्त /कार्यपालक अभियंता /पेयजल स्वच्छता विभाग /व्यक्ति /स्वयंसेवी संगठन शामिल हो सकते हैं. इस संबंध में विभागीय सचिव ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे विभिन्न मापदंडों को आधार बनाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों को प्रोत्साहित करें.
इन मापदंडों के आधार पर मिलेगा पुरस्कार
1. पांच ग्राम संगठन, जिन्होंने सर्वाधिक शौचालय का निर्माण कराया है.
2. पांच स्वयं सहायता समूह, जिन्होंने सर्वाधिक शौचालय बनवाया है.
3. पांच ग्राम जल व स्वच्छता समितियां, जिन्होंने सर्वाधिक शौचालय बनवाए हैं.
4. तीन मुखिया, जिनकी पंचायत में सर्वाधिक शौचालयों का निर्माण हुआ है.
5. दो प्रखंड विकास पदाधिकारी/ प्रमुख/ बीपीओ, जिनके प्रखंड में सर्वाधिक शौचालय बने हैं.
6. उपायुक्त/ उप विकास आयुक्त /कार्यपालक अभियंता, जिनके जिले में सर्वाधिक शौचालय बने हैं.
7. व्यक्ति /समूह/ संस्था द्वारा प्रकाशित श्रेष्ठ व सक्सेस स्टोरी, जो निदेशालय को जिलों द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी.
नोट : यह सभी पुरस्कार अभियान के दौरान एमआईएस में अंकित शौचालय निर्माण की प्रगति एवं प्रगति के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र की संख्या के आधार पर दिये जायेंगे. पांच मार्च तक उक्त सभी श्रेणियों के नामांकन निदेशालय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं.
40 हजार शौचालय बने पांच दिनों में
स्वच्छता संकल्प अभियान 26 जनवरी से आरंभ हुआ है. इसके अंतर्गत एक माह में तीन लाख शौचालयों का निर्माण का लक्ष्य दिया गया है. पिछले पांच दिनों में झारखंड में 40 हजार शौचालय का निर्माण हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें