13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रॉली से टकरायी बस, खाई में गिरी

हादसा. घने कोहरे के कारण एक-एक कर आपस में टकराये चार वाहन गोपालगंज : हाईवे पर सिधवलिया की सुपौली पंचायत भवन के समीप गोरखपुर से मोतिहारी जा रही बस सामने से आ रही गन्ना लदी ट्रॉली के टूटे बैरिंग के कारण अनियंत्रित होकर टकरा गयी, जिससे 20 फुट नीचे खाई में गिर गयी. उसके बाद […]

हादसा. घने कोहरे के कारण एक-एक कर आपस में टकराये चार वाहन

गोपालगंज : हाईवे पर सिधवलिया की सुपौली पंचायत भवन के समीप गोरखपुर से मोतिहारी जा रही बस सामने से आ रही गन्ना लदी ट्रॉली के टूटे बैरिंग के कारण अनियंत्रित होकर टकरा गयी, जिससे 20 फुट नीचे खाई में गिर गयी. उसके बाद घना कोहरा के कारण एक के बाद एक चार वाहन टकराती चली गयी, जिसके कारण हाईवे जाम हो गया. सुबह नौ बजे तक जाम रहा. बस के खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गयी. आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे.
किसी तरह घायलों को बस से निकाल कर स्थानीय डॉक्टरों से उपचार करा कर मोतिहारी दूसरे वाहनों से भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोरखुपर से आ रही बस में घायल यात्रियों को तत्काल भेजकर इलाज कराया गया. इस घटना में ड्राइवर धनगडहा निवासी संजय तिवारी सहित दो दर्जन यात्री बुरी तरह जख्मी हैं. इलाज के लिए बस मालिक द्वारा मोतिहारी में भर्ती कराया गया. घना कोहरा के कारण एक के बाद एक घटनाएं होती चली गयीं.
घटना में पति-पत्नी और बच्चे हुए घायल : बस हादसा में घायल अहमद अंसारी, बेगम, रुबी खातून, पुत्र सलीम के अलावा राजकुमार सिंह, मोतिहारी निवासी रजनीश दूबे, सदानंद तिवारी, राजेश, अमित, मुमताज आलम, दीपक बैठा, चिरायता निवासी बबलू दास, मटीअरिया निवासी अंजना देवी, सलमा खातून, रानी कुमारी, रणजीत सिंह, हरसिद्धि निवासी दीपक कुमार, छतौनी चौक निवासी राजेश, सुरेंद्र, अमित, रमपुरवा निवासी राज बलम यादव, खजूरिया निवासी शंभुनाथ सिंह, केसरिया निवासी राज किशोर यादव, राम नगर निवासी अजीत कुमार, खजूरिया निवासी दिलीप सिंह, अरेराज निवासी धर्मेंद्र महतो, राजेंद्र महतो, सुरेंद्र महतो, राजा बाजार मोतिहारी निवासी शामिल हैं. वहीं, दुर्घटना में एक ट्रक चालक भी घायल हुआ है. उसका नाम अभिषेक बताया जा रहा है. बाकी चार लोगों के नाम-पता नहीं चल पा रहा है.
आसपास के लोगों की मदद से घायलों को निकाला गया
दूसरी गाड़ियों में बैठा कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा
एक के बाद एक टकराये वाहन
इसी क्रम में चार गाड़ी गन्ना लदी ट्राली से टकरा गयी, जिसमें ट्रक ड्राइवर रंजीत की हाथ टूट गया. अभी अफरातफरी मचा ही था कि एक स्काॅर्पियो की टक्कर, फिर बोलेरो की टक्कर, फिर पिकअप वैन की टक्कर होती चली गयी. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. हाईवे का परिचालन रात भर ठप रहा. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एहतियात के तौर पर बैरिकेटिंग कर हाईवे पर वाहनों का परिचालन रोक दिया, ताकि और दुर्घटनाएं न हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें