माघी मेला के उद्घाटन पर बोले सीएम
Advertisement
2022 तक राज्य के 27 हजार गांवों में जलापूर्ति
माघी मेला के उद्घाटन पर बोले सीएम राजमहल : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को सात दिवसीय राजकीय माघी पूर्णिमा मेला का उदघाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार संताल परगना के विकास के प्रति गंभीर है. सरकार 2022 तक 27 हजार गांवों में जलापूर्ति की सुविधा बहाल करेगी. 2022 तक राज्य के… […]
राजमहल : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को सात दिवसीय राजकीय माघी पूर्णिमा मेला का उदघाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार संताल परगना के विकास के प्रति गंभीर है. सरकार 2022 तक 27 हजार गांवों में जलापूर्ति की सुविधा बहाल करेगी.
2022 तक राज्य के…
सरकार लोगों को पीने का शुद्ध पानी पिलायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा : साहिबगंज जिला संतालपरगना का व्यापारिक हब बनेगा. संताल परगना का आर्थिक व व्यापारिक द्वार साहिबगंज होगा. प्रधानमंत्री द्वारा किये गये साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा. क्षेत्र के बच्चों को डिजीटल इंडिया से जोड़ने के लिए स्किल डवलपमेंट सेंटर भी खुलेगा.
राजमहल गंगा तट पर बनेगा मांझी व जाहेर थान
मुख्यमंत्री ने कहा : गुरुबाबाओं द्वारा राजमहल गंगा तट पर मांझी थान व जाहेर थान बनाने की मांग की गयी थी. उक्त मांग को सरकार ने गंभीरता से लिया है. 24 लाख 53 हजार की लागत से राजमहल गंगा तट पर मांझी थान व जाहेर थान बनेगा. कार्य का शुभारंभ अप्रैल 2018 से होगा. उन्होंने कहा : आदिवासी समाज के शिक्षित वर्ग सहित धर्मगुरु समाज में जागरुकता फैलाये. शिक्षा से ही गरीबी दूर होगी.
मालिक नहीं सेवक बन करें काम
मुख्यमंत्री ने कहा : सरकार को सोया हुआ प्रशासन नहीं बल्कि संवेदनशील प्रशासन चाहिए. राधानगर थाना क्षेत्र के चार वर्षीय छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म में प्रशासन की उदासीनता का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों
चेतावनी दी कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लायें. इस अवसर पर उन्होंने सरकार की ओर से दुष्कर्म पीड़िता के परिजन को तीन लाख का मुआवजा दिया. वहीं प्रधानी पट्टा व वृद्धा पेंशन का भी प्रमाणपत्र वितरण किया.
जोहार योजना से मिलेगा स्वरोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक दृष्टिकोण से सशक्तीकरण करने के लिए जोहार योजना की शुरुआत की गयी है. जिसके तहत महिलाओं को अनुदान दिया जायेगा. जिससे कुक्कुट पालन करेगी. साथ ही महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रेडी-टू-इट के तहत तैयार सामग्री झारखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्लाइ किया जायेगा. रेडी-टू-इट तैयार करने के लिए झारखंड के प्रमंडल स्तर पर एक केंद्र बनाया जायेगा.
नमामि गंगे गांव का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने राजकीय माघी पूर्णिमा मेला के दौरान रेलवे मैदान में जिला प्रशासन द्वारा बनाया गया नमामि गंगे गांव का उदघाटन किया. इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का भी निरीक्षण किया.
कार्यक्रम में इन लोगों ने भी किया संबोधित : उदघाटन समारोह में श्रम नियोजन मंत्री राजपलिवार, समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, सत्तारूढ़ दल सचेतक अनंत कुमार ओझा व बोरियो विधायक ताला मरांडी ने भी संबोधित किया. इसे पूर्व पुरोहित ऋषिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों को गंगा पूजन कराया. राजकीय माघी पूर्णिमा मेला के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 25.97 करोड़ की लागत से बनने वाले 58 विकासशील योजनाओं का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया व धन्यवाद ज्ञापन उपविकास आयुक्त नैन्सी सहाय ने दिया.
अपना गांव अपना काम : सीएम ने कहा कि आदिवासी बहुल गांव में आदिवासी विकास समिति व गैर आदिवासी गांव में ग्राम विकास समिति गांव के विकास का काम करेगी. सरकार उक्त समिति के खाते में सीधा पैसा भेजेगी. झारखंड के 27000 गांव में ग्राम समन्वयक की नियुक्त कर स्वरोजगार उपलब्ध कराया जायेगा.
राजमहल में बोले सीएम
साहिबगंज व्यापारिक हब बनेगा
संताल परगना के पिछड़े क्षेत्रों का विकास सरकार की प्राथमिकता में
गंगा नदी पर पुल निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा
बच्चों में डिजीटल दक्षता के लिए खुलेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement