गालूडीह में कुड़मी समाज की बैठक,10 मार्च को महारैली का निर्णय
Advertisement
कुड़मी को आदिवासी का दर्जा के लिए आर-पार की लड़ाई की शपथ
गालूडीह में कुड़मी समाज की बैठक,10 मार्च को महारैली का निर्णय गालूडीह : गालूडीह रिसोर्ट परिसर में बुधवार को कुड़मी समाज की बैठक गुरुदेव महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से कुड़मी आंदोलनकारी मंच का गठन किया गया. मंच के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कुड़मी समाज को आदिवासी का दर्जा दिलाने के लिए आर-पार […]
गालूडीह : गालूडीह रिसोर्ट परिसर में बुधवार को कुड़मी समाज की बैठक गुरुदेव महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से कुड़मी आंदोलनकारी मंच का गठन किया गया. मंच के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कुड़मी समाज को आदिवासी का दर्जा दिलाने के लिए आर-पार की लड़ाई की शपथ ली. शहीद सुनील महतो, प्रभाकर महतो, कृष्णा महतो, संतोष महतो के नाम पर शपथ ली. बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि रांची की तर्ज पर अब 10 मार्च को कुड़मी/कुरमी को आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर गालूडीह आंचलिक मैदान में कुड़मी महारैली होगी.
रैली किसी संगठन और पार्टी के बैनर तले नहीं बल्कि समाज के सभी तबके की भागीदारी से होगी. बैठक में गुरूदेव महतो ने कहा कि कुड़मी समाज अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहा है. यह लड़ाई अंतिम मुकाम तक पहुंचायेंगे. फनी भूषण महतो ने कहा कि अधिकार पाने के लिए समाज को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी होगी.
कुड़मी आंदोलनकारी मंच के मुख्य संरक्षक बने गुरुदेव महतो: कुड़मी आंदोलनकारी मंच के मुख्य संरक्षक गुरुदेव महतो और संरक्षक फनी भूषण महतो चुने गये. जबकि अध्यक्ष निरंजन महतो, सचिव राजेश महतो, उपाध्यक्ष राखोहरी महतो, सह उपाध्यक्ष रतन महतो, मनोरंजन महतो, प्रेस प्रवक्ता मनोज महतो, सहायक सचिव डॉ अनिल महतो, सह सचिव देवलाल महतो, धीरेन नाथ महतो, रेणु वाला महतो, ओमियो महतो, भारती महतो, अनंता महतो, संगठन सचिव दीपक महतो, गोविंद महतो, विद्युत महतो, कृष्णा महतो चुने गये. सदस्य के रूप में खुदीराम महतो, पितवास महतो, मंटू महतो, रवींद्र नाथ महतो, जितेंद्र महतो, सनातन महतो, प्रवीर महतो चुने गये. बैठक में कुड़मी समाज के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement