12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला मंडल के कार्यों की ली जानकारी

खूंटी/तोरपा : राष्ट्रीय सुरक्षा महाविद्यालय की टीम ने बुधवार को बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू व तोरपा के गुफू गांव का दौरा किया. दल में शामिल लोगों ने उलिहातू में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके वंशजों से मुलाकात की. उन्होंने अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय उलिहातू के छात्रों से बातचीत की. उन्होंने […]

खूंटी/तोरपा : राष्ट्रीय सुरक्षा महाविद्यालय की टीम ने बुधवार को बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू व तोरपा के गुफू गांव का दौरा किया. दल में शामिल लोगों ने उलिहातू में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके वंशजों से मुलाकात की. उन्होंने अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय उलिहातू के छात्रों से बातचीत की.
उन्होंने एसएसबी कैंप में जवानों से मिल कर उग्रवाद विरोधी गतिविधियों की जानकारी ली. डीसी डॉ मनीष रंजन ने बिरसा मुंडा की जीवनी, वीरगाथा एवं जिला में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, स्वयं सहायता समूह आदि क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों एवं विकास योजनाओं की जानकारी दी. इसके बाद टीम तोरपा प्रखंड के गुफू गांव का दौरा किया.
उन्होंने गांव में ग्रामीण अाजीविका मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों को देखा. उन्होंने समेकित प्राकृतिक प्रबंधन के तहत ग्रामीणों द्वारा किये गये कार्यों का भी अवलोकन किया.
महिला मंडल के साथ बैठक कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. महिलाओं ने बताया कि उन्होंने किस गांव की बंजर भूमि पर वर्षा जल का प्रबंधन कर आम की बागवानी तथा आम के बगान के बीच में सब्जी आदि की खेती करनी शुरू की.
रक्षा महाविद्यालय से आयी टीम ने यहां पर ग्रामीण जलापूर्ति योजना, थर्टी-फोर्टी मॉडल, जल संरक्षण के मॉडल को भी देखा तथा ग्रामीणों की प्रशंसा की.
मौके पर उपस्थित लोग : राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के मेजर जेनरल हरकिरत सिंह, दिलीप कुमार राउत, कर्नल खालिद अहमद, सऊदी अरब नेवी के स्टाॅफ कैप्टन हामिद बिन अहमद, यूएसए एयरफोर्स के कर्नल क्रिस्टोफर टी बारबर, अफगानिस्तान आर्मी के कर्नल जमाल अब्दुल नासिर, म्यांमार आर्मी के कर्नल किन मग, प्रवीण कुमार, ब्रिगेडियर सिद्धार्थ चावला, एस संजय, श्री जगदीप, के वेंकटरमण, अभय दयाल, नवीन सचदेवा, के खजुरिया, पाल सिंह, सौरभ चंद्र,
डी क्यूनहा, एमएजे फंर्नाडिज, रितम विदवाल आदि सैन्य अधिकारी सहित डीडीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल, परियोजना पदाधिकारी मनीष कुमार, बीडीओ प्रभाकर ओझा, प्रदान के प्रेम शंकर, मनींद्र केशव, डीडीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल व एसपी अश्विनी सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें