13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला में दो-दो कोर्ट में लालू प्रसाद यादव ने लगायी हाजिरी, गवाहों ने क्या कहा

रांची : चारा घोटाला के तीन मामलों में सजा पा चुके बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बुधवार को इसी घोटाला से जुड़े दो और मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. डोरंडा कोषागार से निकासी के मामले में वह सशरीर हाजिर हुए, तो दुमका कोषागार से निकासी मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग […]

रांची : चारा घोटाला के तीन मामलों में सजा पा चुके बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बुधवार को इसी घोटाला से जुड़े दो और मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. डोरंडा कोषागार से निकासी के मामले में वह सशरीर हाजिर हुए, तो दुमका कोषागार से निकासी मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.

इसे भी पढ़ें : चारा घोटाला : लालू प्रसाद यादव को कल दो बजे सुनायी जायेगी सजा

सीबीआई की विशेष अदालत में डोरंडा कोषागार से निकासी के मामले में अभियोजन ने दो गवाह चंद्रभूषण सिंह और रामप्रसिद्ध सिंह को पेश किया. गवाहों ने अपने बयान दर्ज कराये और उसके बाद बचाव पक्ष के वकील ने दोनों से सवालात पूछे.

संयुक्त बिहार में पशुपालन विभाग में हुए इस सबसे बड़े घोटाले में रांची स्थिति डोरंडा कोषागार से सबसे ज्यादा 139.35 करोड़ रुपये की निकासी फर्जी कागजात के आधार पर की गयी थी. दुमका कोषागार से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये अवैध तरीके से निकाले गये थे. दुमका कोषागार से निकासी के मामले में 48 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें लालू प्रसाद भी एक हैं.

इसे भी पढ़ें : चारा घोटाला मामले में सीबीआई को कड़ी फटकार, सीबीआई जज की कोर्ट में पेश हुए लालू प्रसाद

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विशेष न्यायाधीश के समक्ष 800 से अधिक गवाहों की सूची सौंपी है. इसमें से 555 गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं. बाकी गवाहों को नोटिस भेजा जा चुका है और एक-एक कर सभी गवाहों के बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट अपना फैसला सुनायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें