Advertisement
सीसीटीवी में बाइक का नंबर साफ नहीं, निकाल रहे लिस्ट
अपहरण मामला. अपहर्ताओं को पकड़ने के लिए हो रही छापेमारी रामकृष्णा नगर थाने के न्यू जगनपुरा से सोमवार को अपहरणकर्ताओं द्वारा दिनदहाड़े एलकेजी में पढ़ने वाले स्कूली छात्र साैरभ कुमार उर्फ कल्लू (6) को अगवा करने के मामले में दो आरोपितों को पकड़ने के लिए नालंदा, सिवान, छपरा और सोनपुर में छापेमारी की गयी. हालांकि […]
अपहरण मामला. अपहर्ताओं को पकड़ने के लिए हो रही छापेमारी
रामकृष्णा नगर थाने के न्यू जगनपुरा से सोमवार को अपहरणकर्ताओं द्वारा दिनदहाड़े एलकेजी में पढ़ने वाले स्कूली छात्र साैरभ कुमार उर्फ कल्लू (6) को अगवा करने के मामले में दो आरोपितों को पकड़ने के लिए नालंदा, सिवान, छपरा और सोनपुर में छापेमारी की गयी.
हालांकि दोनों अभी नहीं पकड़े गये हैं. पुलिस ने सौरभ के पिता संतोष बैठा के बयान के आधार पर दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. अभी अपहरण करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा, क्योंकि उन सभी की पहचान कर ली गयी है.
पुलिस को जो सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज हाथ लगा है, वह न्यू जगनपुरा रोड का है.वहीं एक दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा था और उसमें ले जाने के क्रम में तस्वीर कैद हो गयी. हालांकि वीडियो फुटेज में ब्लू रंग की हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक दिख रही है और उस पर दो युवक सवार हैं और बीच में सौरभ बैठा हुआ दिख रहा है. लेकिन बाइक का नंबर नहीं दिख रहा है.
स्पष्ट नहीं दिख रहे दो नंबर : पुलिस को बाइक के पीछे अंकित दो नंबर मिल गये हैं, लेकिन अंतिम दो नंबर स्पष्ट नहीं हैं. तीसरा नंबर एक है या सात है और चौथा नंबर तीन है या आठ है, इसे लेकर असमंजस बना हुआ है. लेकिन जो बाइक का नंबर है, वह बिहार का है. इसके लिए पटना पुलिस की टीम ने डीटीओ कार्यालय से संपर्क किया है और उससे संबंधित नंबरों की लिस्ट निकाली है. खास बात यह है कि उसमें से कई नंबर नालंदा के चंडी, सोनपुर, छपरा व सीवान के निकले हैं. अत: पुलिस की जांच का दायरा बढ़ गया है.
पुलिस को इस मामले में एक स्थानीय व्यक्ति की संलिप्तता का शक हुआ था और उसे उठा कर पूछताछ की जा रही है. चूंकि बच्चे के सामने भी वे दोनों नकाबपोश बने हुए थे, इसके कारण बच्चा भी सही-सही हुलिया नहीं बता पा रहा है. सिटी एसपी ईस्ट विशाल शर्मा ने बताया कि पुलिस को काफी जानकारियां हाथ लगी हैं और उन पर काम हो रहा है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.
– न्यू बाईपास से महात्मा गांधी सेतु होते हुए निकल गये थे सोनपुर : जो सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं, उसमें वे दोनों बच्चे को बीच में बैठाने के बाद बाइक से न्यू बाईईपास पर निकल गये हैं और वे लोग महात्मा गांधी सेतु होते हुए सोनपुर चले गये. संभवत: उन लोगों को पुलिस की सक्रियता का अनुमान हुआ या किसी ने बताया तो वे बच्चे को सोनपुर स्टेशन के करीब छोड़ कर फरार हो गये.
– खंगाला सोनपुर रेलवे स्टेशन के पास का सीसीटीवी कैमरा: पटना पुलिस की एक टीम आज सोनपुर पहुंची और वहां सोनपुर थाने के चालक कौशल किशोर के साथ उस जगह पर गयी, जहां बच्चा मिला था. वहां दो सीसीटीवी कैमरे पुलिस को मिले और उनके वीडियो फुटेज को अपने कब्जे में लेकर पटना पुलिस वापस लौट आयी है.
– आपसी रंजिश की आशंका : इस मामले में फिलहाल पुलिस भी कुछ बोलने से कतरा रही है और परिजनों ने चुप्पी साध ली है. परिजनों ने बताया कि उन लोगों की किसी से दुश्मनी नहीं है.
लेकिन जांच में स्पष्ट है कि उस बच्चे का फिरौती के लिए अपहरण नहीं किया गया है, बल्कि आपसी रंजिश के लिए किया गया है. इसके लिए पुलिस संतोष बैठा के किसी से विगत दिनों हुए विवाद को लेकर छानबीन कर रही है. सूत्रों का कहना है कि एक जमीन के लिए कुछ लोगों से संतोष का विवाद हुआ था. पुलिस की एक टीम ने संतोष बैठा से पूछताछ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement