नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के अंतिम पूर्ण बजट से ठीक एक दिन पहले बुधवार को शेयर बाजार में मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया. सुबह-सुबह ही सेंसेक्स 36,000 के नीचे चला गया. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 35,909.45 के निचले स्तर तक चला गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंजका निफ्टी भी 11,010.70 के निचले स्तर तक आ गया.
गुरुवार को संसद में बजट पेश किये जाने से पहले रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहे शेयर बाजार से कुछ निवेशक अपना मुनाफा निकाल रहे हैं.यही वजह है कि बाजार में नरमी आ गयी है. मंगलवार को भी मुनाफावसूली की वजह से बाजार में गिरावट आयी थी. गिरावट के साथ ही बाजार बंद हुआ था. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बजट ही बाजार की आगे की दिशा भी तय करेगा.
इतना ही नहीं, बुधवार को आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और एनटीपीसी जैसी दिग्गज कंपनियों दिसंबर तिमाही के नतीजे भी बाजार की चाल को नियंत्रित करेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.