19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुस्साये छात्रों ने नवोदय विद्यालय में की तोड़फोड़

छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही भड़के छात्र कई कमरों के शीशे व बेंच-डेस्क को तोड़ा स्कूल की शिक्षिका पर लगाया प्रताड़ना का आरोप शिक्षिका के आवास में की तोड़फोड़, लगायी आग डीएम, एसडीओ सहित कई अधिकारी पहुंचे मौके पर – चार जनवरी छात्रा सुमन सुरभि अपने परिजनों के साथ चली गयी थी घर […]

छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही भड़के छात्र

कई कमरों के शीशे व बेंच-डेस्क को तोड़ा
स्कूल की शिक्षिका पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
शिक्षिका के आवास में की तोड़फोड़, लगायी आग
डीएम, एसडीओ सहित कई अधिकारी पहुंचे मौके पर
– चार जनवरी छात्रा सुमन सुरभि अपने परिजनों के साथ चली गयी थी घर
मड़वन/कुढ़नी : कुढ़नी प्रखंड के खरौनाडीह स्थित नवोदय स्कूल की 11वीं की छात्रा सुमन सुरभि का शव मंगलवार को पटना के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला. इसकी सूचना स्कूल में छात्रों को मिली तो वे बवाल करने लगे. मंगलवार की शाम में स्कूल के कई कमरों के शीशे को तोड़ दिया. कई जगहों पर आग लगाने का प्रयास किया. बेंच डेस्क तोड़ कर कई घंटे तक हंगामा किया. साथ ही एक शिक्षिका पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उनके आवास को क्षतिग्रस्त कर दिया. आवास के एक कमरे में आग भी लगा दी.
मामले को देखते हुए शाम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, एसडीओ पश्चिमी, डीसीएलआर, डीएसपी मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों के साथ बैठ कर मामले की पूरी जानकारी ली. छात्रा मूल रूप में कटरा थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी थी. पिता अनिल कुमार ठाकुर दरभंगा में क्वार्टर लेकर रहते हैं.
छात्रों ने बताया कि सुमन सुरभि साइंस की छात्रा थी. मैडम ने लड़की पर गर्ल्स हॉस्टल में पैसे की चोरी का आरोप लगाया था. उसी बात को लेकर मैडम हमेशा उसको प्रताड़ित करती रहती थी. लड़कों का कहना है कि शुभम कुमारी डिप्रेशन के कारण ही आत्महत्या की है.
छात्राओं ने जिलाधिकारी को बताया कि लड़कों द्वारा बतायी गयी बात पूरी तरह से गलत है. उसे कोई प्रताड़ित नहीं करता था. यह सुनते ही फिर से छात्र आक्रोशित हो गये. जिलाधिकारी के सामने ही हंगामा करने लगे. लड़कियों ने बताया कि तीन जनवरी को शुभम कुमारी की तबीयत अचानक तेज खराब हो गयी. अगले दिन चार जनवरी को शुभम के पिता, चाचा और भइया स्कूल पहुंच कर अपनी बच्ची को घर ले गये. स्कूल के उप प्राचार्य अरुण वर्मा ने बताया कि ठंड के कारण उसकी तबीयत खराब हो गयी. डिप्रेशन का कोई मामला नहीं है.
उपद्रवी छात्र होंगे बर्खास्त, दर्ज होगी प्राथमिकी
जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने स्कूल प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आपलोग बच्चों को अनुशासन में लाइये. स्कूल में किसी तरह का कोई अनुशासन नहीं दिख रहा है. डीएम ने स्कूल प्रबंधन को आदेश दिया कि उपद्रव करने वाले बच्चों को चिह्नित करें. 24 घंटे के अंदर उनके परिजनों को स्कूल में बुलायें. साथ ही उन्हें बर्खास्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करें. जूनियर व सीनियर हॉस्टल के वार्डेन को डीएम ने कहा कि सिस्टम को आपलोग सुधारिये, नहीं तो सभी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जायेगी. स्कूल में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए डीएसपी को फोर्स तैनात करने के लिए कहा.
स्कूल में हंगामे की सूचना पर दोपहर में दो बजे कुढ़नी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, डीसीएलआर स्कूल के मुख्य गेट पर पहुंचे. मुख्य गेट में छात्रों ने ताला लगा दिया था. सभी अधिकारी बाहर खड़े रहे. इधर, छात्र स्कूल परिसर में उपद्रव करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें