आरा/बड़हरा : पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में दो अपराधियों के बीच गैंगवार के आरोपितों को मंगलवार को सूचना के आधार पर बड़हरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सभी आरोपित बड़हरा के नेकनाम टोला के छुपने की तैयारी में थे, तभी पुलिस को भनक लग गयी और पुलिस ने धर दबोचा. बताया जा रहा है कि पटना जिला के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में दो अपराधियों के बीच हुए गैंगवार में छात्र नेता अंकुश शर्मा को गोली लगी थी, जिसका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है. थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि गैंगवार के सभी अभियुक्त बड़हरा थाना के नेकनाम टोला गांव में छुपने के लिए जा रहे थे.
गिरफ्तार अभियुक्त में बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला गांव निवासी मनजीत सिंह के पुत्र शिवम सिंह उर्फ नीरज सिंह, बलिया जिला के शेखपुरा थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी रामबाबू राम के पुत्र आशीष कुमार, कैमूर जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के खोरहा गांव निवासी दुखी सिंह के पुत्र अवनीश कुमार, बक्सर जिला के मंडल बक्सर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी शैलेंद्र कुमार चौबे के पुत्र प्रशांत कुमार चौबे और सीवान जिले के थाना क्षेत्र के तखरा गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र आर्यन राज को गिरफ्तार किया गया.