19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनाफावसूली से शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर से फिसले, निवेशकों की निगाह बजट पर

मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेत तथा आम बजट से पहले निवेशकों की लाभवाले शेयरों में मुनाफावसूली से शेयर बाजार मंगलवारको रिकॉर्ड स्तर से फिसल गये. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 250 अंक टूट कर 36,033.73 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अपने रिकॉर्ड स्तर से 80 अंक घट कर 11,049.65 अंक […]

मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेत तथा आम बजट से पहले निवेशकों की लाभवाले शेयरों में मुनाफावसूली से शेयर बाजार मंगलवारको रिकॉर्ड स्तर से फिसल गये. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 250 अंक टूट कर 36,033.73 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अपने रिकॉर्ड स्तर से 80 अंक घट कर 11,049.65 अंक पर बंद हुआ.

ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने एक फरवरी को आम बजट से पहले सतर्कता का रुख अपनाया है. अन्य एशियाई बाजार भी रिकॉर्ड स्तर से नीचे आये, जिससे यहां बाजार धारणा प्रभावित हुई. इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिन की मौद्रिक समीक्षा बैठक से पहले निवेशकों ने इंतजार करने की नीति अपनायी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में कुछ नुकसान के साथ 36,277.12 अंक पर खुला और बाद में 35,993.41 अंक के निचले स्तर तक आ गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 249.52 अंक या 0.69 प्रतिशत के नुकसान से 36,033.73 अंक पर बंद हुआ. सोमवार को सेंसेक्स 232.81 अंक चढ़ा था.

निफ्टी भी मंगलवारको कारोबार की समाप्ति पर 80.75 अंक या 0.73 प्रतिशत के नुकसान से 11,049.65 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 11,033.90 अंक के निचले स्तर तक आ गया था. निफ्टी इससे पहले सोमवार को 11,130.40 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘वैश्विक बाजारों में कमजोरी से यहां भी गिरावट आयी. हालांकि, घरेलू वृहद कारकों में सुधार तथा कंपनियों की आमदनी में बढ़ोतरी से दीर्घावधि में बाजार को फायदा होगा. निकट भविष्य में निवेशकों की निगाह आम बजट तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर होगी.’ इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 291.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 90.08 करोड़ रुपये की लिवाली की.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एशियन पेंट्स में सबसे अधिक 2.22 प्रतिशत की गिरावट आयी. कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 2.20 प्रतिशत नीचे आया. अन्य कंपनियों में एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज, अडाणी पोर्ट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, आइसीआइसीआइ बैंक, टीसीएस, यस बैंक, एचडीएफसी लि, इन्फोसिस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, ओएनजीसी, बजाज आॅटो, भारती एयरटेल, आइटीसी तथा एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे. इस रुख के उलट कोल इंडिया, हीरो मोटोकाॅर्प, सनफार्मा, एसबीआइ, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और पावर ग्रिड 1.71 प्रतिशत तक के लाभ में रहे. रिलायंस कम्युनिकेशंस का एकीकृत घाटा दिसंबर में समाप्त तिमाही में घटकर 130 करोड़ रुपये रह गया. इससे कंपनी का शेयर 10.46 प्रतिशत चढ़ गया. स्मालकैप में 1.34 प्रतिशत तथा मिडकैप में 0.67 प्रतिशत का नुकसान रहा. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.43 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 1.09 प्रतिशत, शांगहाए कंपोजिट 0.99 प्रतिशत नुकसान में रहे. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें