7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद्मावत के विरोध में दरभंगा के सिनेमा हॉल में पत्थरबाजी

दरभंगा : लहेरियासराय स्थित रजनीश कॉम्पलेक्स सिनेमा हॉल में रविवार की रात करीब दो बजे कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की. इसमें हॉल का कई शीशा टूट गया. सिनेमा हॉल में कल ही पद्मावत फिल्म लगायी गयी थी. समझा जाता है कि फिल्म के विरोध में घटना को अंजाम दिया गया होगा. बताया जाता है कि […]

दरभंगा : लहेरियासराय स्थित रजनीश कॉम्पलेक्स सिनेमा हॉल में रविवार की रात करीब दो बजे कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की. इसमें हॉल का कई शीशा टूट गया. सिनेमा हॉल में कल ही पद्मावत फिल्म लगायी गयी थी. समझा जाता है कि फिल्म के विरोध में घटना को अंजाम दिया गया होगा. बताया जाता है कि आखिरी शो समाप्त हो जाने के बाद कुछ लोग वहां पहुंचे तथा पत्थरबाज़ी की. कर्मचारियों के अनुसार हमलावर कई बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे.

जब तक सिनेमा हाल के कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड उन्हें पकड़ने की कोशिश करते सभी भाग निकले.
बता दें कि कई संगठनों ने हॉल में फिल्म नहीं लगाने की चेतावनी जारी कर रखी थी. इस कारण फिल्म के प्रदर्शन को दो दिन के लिए टाल दिया गया था. जानकारी मिलने पर सिनेमा हॉल परिसर में पुलिस को तैनात कर दिया गया है. पुलिस की उपस्थिति में सोमवार को शांतिपूर्वक फिल्म का प्रदर्शन किया गया.
दरभंगा में रजनीश
हालांकि सोमवार को फिल्म देखने में लोगों की अभिरुचि नजर नहीं आयी. इक्के-दुक्के लोग ही फिल्म देखने पहुंचे. एएसपी दिलनवाज़ अहमद ने कहा कि सिनेमा घर पर पत्थर फेंकने वालों की पहचान सीसीटीवी से की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाही की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें