पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ को ‘बचाव यात्रा’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि संविधान को धता बता सत्ता का दुरुपयोग करने वाले अब संविधान की दुहाई दे रहे हैं.
तेजस्वी के सामाजिक और आर्थिक विषमता वाले बयान पर कहा कि यह उनके माता-पिता की ही देन है. पांडेय ने कहा कि 15 वर्षों तक सामाजिक न्याय के नाम पर जात-पात कर समाज में विद्वेष फैलाने का काम किसी और ने नहीं बल्कि सियासी दंपत्ति ने ही किया. पहले तेजस्वी 1990 से 2005 के कालखंड से वाकिफ हो लें, तब भ्रामक बयानबाजी करें. इस दौरान इस दंपत्ति ने बेनामी संपत्ति बनायी और साजिश कर सरकारी राशि का जमकर बंदरबांट भी किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी पहले अपनी पार्टी, पिता और परिवार को बचाएं, तब संविधान की रक्षा को लेकर जनता के बीच जाएं. संविधान अक्षुण्ण है और आगे भी रहेगा. पांडेय ने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान विरासत में मिली भ्रष्टाचार और अकूत बेनामी संपत्ति का पुलिंदा भी साथ रख लें.
राज्य की जनता भी उनके संपत्ति बनाने के गुर को जानने के लिए व्याकुल है. इसलिए विपक्ष के नेता के नाते उनका दायित्व बनता है कि जनता-जनार्दन को उनके सवालों का जवाब देकर कर्तव्य का निर्वहन करें.