17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1260 बोतल नेपाली शराब के साथ धराया

मुफस्सिल के कोटवा रोड बनकट के पास की घटना मोतिहारी : मुफस्सिल पुलिस ने कोटवा रोड बनकट गांव के पास सेंट्रो कार से 1260 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना थी कि दिल्ली नंबर कार से शराब की बड़ी खेप जाने वाली है. इस दौरान तेज […]

मुफस्सिल के कोटवा रोड बनकट के पास की घटना

मोतिहारी : मुफस्सिल पुलिस ने कोटवा रोड बनकट गांव के पास सेंट्रो कार से 1260 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना थी कि दिल्ली नंबर कार से शराब की बड़ी खेप जाने वाली है. इस दौरान तेज रफ्तार से कोटवा की तरफ जा रही सेंट्रो कार को रोक पुलिस ने तलाशी ली, तो डिक्की से नेपाली शराब से भरा दर्जनों कार्टन बरामद हुआ.
गिरफ्तार शराब तस्कर संग्रामपुर के खजुरिया भवानीपुर गांव का रोहित मिश्रा है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि रोहित ने पूछताछ में मुख्य कारोबारी रूपेश मिश्रा व मिंटू कुमार के नाम का खुलासा किया है. रूपेश संग्रामपुर के घुसियारपुर का रहने वाला है, जबकि मिंटू बनकट का निवासी बताया जा रहा है. उसने खुलासा किया है कि रोहित शराब से भरी कार लेकर बसवरिया में खड़ा था. फोन कर बुलाया और कहा कि इसे बनकट में मिंटू कुमार को सौंपना है. इस काम के लिए उसको एक हजार रुपये का लालच दिया.
पैसे की लालच में रोहित कार चला मिंटू तक शराब पहुंचाने को राजी हो गया. हालांकि इसकी भनक पुलिस को लग गयी और कार व शराब की खेप के साथ रोहित पकड़ा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रोहित एसएसबी के हाथों शराब के साथ पहले भी पकड़ा जा चुका है. कई महीनों तक जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आया था. फिर से शराब की तस्करी में संलिप्त हो गया. कहा कि जब्त कार का नंबर डीएल7सीसी/8392 है. कार चोरी की या लूट की प्रतित हो रही है.इसके संबंध में छानबीन की जा रही है.
छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे दारोगा मनोज कुमार, जमादार रामाशंकर सिंह, संतोष कुमार, रवि कुमार सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें