13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

49.53 लाख की लागत से जिले के 150 परिवारों तक पहुंचेगा शुद्ध पेयजल

कार्यक्रम. पीएचइडी मंत्री ने परसौनी में जलापूर्ति योजना का किया शिलान्यास विभागीय जांच में जिले के चार वार्डों में पायी गयी थी आर्सेनिक की मात्रा छह महीने के भीतर परिवारों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य डुमरा : प्रखंड के माधोपुर रौशन पंचायत के परसौनी गांव स्थित वार्ड नंबर-12 में सोमवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय […]

कार्यक्रम. पीएचइडी मंत्री ने परसौनी में जलापूर्ति योजना का किया शिलान्यास

विभागीय जांच में जिले
के चार वार्डों में पायी गयी थी आर्सेनिक की मात्रा
छह महीने के भीतर परिवारों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य
डुमरा : प्रखंड के माधोपुर रौशन पंचायत के परसौनी गांव स्थित वार्ड नंबर-12 में सोमवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत 49.53 लाख रुपये की लागत से करीब 150 परिवारों नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए सूबे के पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा ने शिलान्यास किया.
इस दौरान शिव मंदिर परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री झा ने कहा कि विभागीय जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि जिले के चार वार्डों के पानी में आर्सेनिक की मात्रा है, जिससे कैंसर की संभावना प्रबल है. इसके रोकथाम के लिए विभागीय स्तर से कार्रवाई की जा रही है. चयनित सभी चार वार्डों में पांच दिनों के अंदर काम शुरू कर दिया जाएगा और छह माह के अंदर सभी परिवारों को शुद्ध पेयजल पहुंचा दिया जाएगा. बताया कि संवेदक को प्राक्कलित राशि में से ही पांच वर्षों तक रख-रखाव की जिम्मेदारी दी गयी है.
मैथिलीमय हुआ समारोह: खास बात यह कि मंत्री श्री झा ने अपनी पूरी बातें मैथिली भाषा में रखी. इस दौरान ग्रामीण हरिश्चंद्र झा ने शॉल व सरपंच वीरेंद्र झा ने पाग पहनाकर मंत्री श्री झा का स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया शैलेंद्र कुमार कब्बु व संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रो उमेश चंद्र झा ने किया.
मौके पर सुफल झा, अरुण कुमार गोप, अधीक्षण अभियंता एसपी यादव, कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार रौशन, सहदेव झा, नीरज शास्त्री, नरेंद्र झा, सत्यनारायण झा, नन्हें कुमार, नवीन झा व सज्जन कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
ओडीएफ को लेकर जतायी प्रसन्नता
मंत्री श्री झा ने जिले में ओडीएफ की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला ओडीएफ बनने के करीब पहुंच गया है. वहीं, विधायक गायत्री देवी ने कहा कि जो काम पिछले चार वर्षों में नहीं दिखी, वह चार माह में दिख रही है. पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने कहा कि परिहार के कई पंचायतों में लोगों ने शौचालय का निर्माण करा लिया है, लेकिन उन्हें अब तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिल सकी है. उन्होंने निर्माण कार्यों की जांच प्रक्रिया पूरी कराकर शीघ्र भुगतान कराने की बात कही.
इन वार्डों का हुआ चयन: आगामी छह माह के अंदर जिले के जिन चार वार्डों में नल का जल पहुंचाया जाना है, उसमें डुमरा प्रखंड के माधोपुर रौशन पंचायत के वार्ड नंबर-12, सोनबरसा प्रखंड के भुतही पंचायत के वार्ड नंबर-7 व 8 व रीगा प्रखंड के सिरौली द्वितीय पंचायत के वार्ड नंबर-15 शामिल है.
2018 तक हर घर को मिलेगा नल का जल
मंत्री श्री झा ने कहा कि 2020 तक हर घर तक नल का जल पहुंचाने की योजना बनायी गयी है. सूबे में जलापूर्ति योजना के तहत 42 पुराने जलमिनार है, जिसको दुरुस्त कराकर शीघ्र ही वहां से हर घर को नल का जल पहुंचाया जाएगा. सीतामढ़ी में 2018 तक हर हाल में हर परिवार को नल के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जाएगा. डीपीआर तैयार कर लिया गया है. बताया कि उन्हें सूचना है कि शहर के वार्ड नंबर-5 व 6 समेत कुल चार वार्डों में हमेशा गंदे व विषैले पानी का जमाव रहता है, जो काफी खतरनाक है. इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने का खतरा है. उन्होंने बताया कि 6 माह के अंदर चारो वार्डों में हर हाल में सभी परिवारों तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचा दिया जाएगा. मौके पर जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, परिहार विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, मोतीलाल प्रसाद, प्रो उमेश चंद्र झा, प्रो नवल किशोर शर्मा, अजय कुमार ठाकुर, माधवेन्द्र सिंह, अरुण गोप, दिनकर पंडित, नंदकिशोर सिंह, मनोज बैठा, जितेंद्र नायक, मंत्री प्रदीप झा, ध्रुव शर्राफ, अपर्णा शर्मा, रामायण कुमार, सुधांशु शेखर, गौतम राम आजाद, सुनील नायक व चुनचुन सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें