लालगंज : थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पकड़ी चौक स्थित मोबाइल दुकान सहित दो दुकानों में रविवार की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया. जिसमें दुकानदारों को लगभग एक लाख की क्षति हुई है. इस संबंध में बिलनपुर गांव निवासी मोबाइल दुकानदार बिपिन कुमार ने बताया कि रविवार की रात आठ बजे के करीब अपनी मोबाइल की दुकान बंद कर वह घर चला गया था. सुबह में उसे आसपास के दुकानदारों ने फोन पर बताया कि उसके दुकान का ताला कटा हुआ है. जब आकर देखा, तो दुकान का सारा सामान अस्त व्यस्त था, तथा दुकान में रखा लैपटॉप, प्रिंटर व लगभग सत्तर हजार रुपये मूल्य का मोबाइल तथा गल्ला में रखा करीब सात हजार रुपया गायब था.
दो दुकानों में हुई चोरी, प्राथमिकी
लालगंज : थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पकड़ी चौक स्थित मोबाइल दुकान सहित दो दुकानों में रविवार की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया. जिसमें दुकानदारों को लगभग एक लाख की क्षति हुई है. इस संबंध में बिलनपुर गांव निवासी मोबाइल दुकानदार बिपिन कुमार ने बताया कि रविवार की रात आठ बजे के करीब अपनी […]
वहीं उक्त चौक पर लालगंज मेन रोड में स्थित शत्रुधन साह के मिठाई के दुकान में चोरों ने पीछे का ग्रिल काटकर प्रवेश किया और दुकान से होम थियेटर, करीब 20 किलो मिठाई और गल्ला में रखे एक हजार रुपये की चोरी कर ली. जिसकी सूचना दोनों दुकानदारों ने लिखित रूप से लालगंज थाना को दिया है. जिसके बाद लालगंज पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि चोरों का सुराग मिल गया है. उन्हें जल्दी ही पकड़ लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement