13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू के छात्र नेता पर चली गोली कान के बगल से गुजरी, बाल-बाल बच गये

छात्र नेता ने मारवाड़ी कॉलेज के अध्यक्ष पद के लिए भरा था नॉमिनेशन, इससे पूर्व भी छात्र नेता पर हो चुका है हमला पहले एनएसयूआई का सदस्य था चुनाव से पहले ही ली थी जदयू छात्र संघ की सदस्यता मारपीट और गोली चलाने वालों में नाथनगर के रहने वाले विपक्षी नेता का भी नाम शामिल […]

छात्र नेता ने मारवाड़ी कॉलेज के अध्यक्ष पद के लिए भरा था नॉमिनेशन, इससे पूर्व भी छात्र नेता पर हो चुका है हमला

पहले एनएसयूआई का सदस्य था चुनाव से पहले ही ली थी जदयू छात्र संघ की सदस्यता
मारपीट और गोली चलाने वालों में नाथनगर के रहने वाले विपक्षी नेता का भी नाम शामिल
भागलपुर : तिलकामांझी में दिनदहाड़े लूट के दौरान गोली मारने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आदमपुर स्थित दीपप्रभा टॉकीज परिसर में सरेशाम जदयू के छात्र नेता अानंद राज यादव पर कुछ युवकों ने गोली चला दी. गोली नहीं लगने के बाद अपराधियों ने पिस्टल के बट और ईंट से उसकी पिटाई कर दी. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. वहीं पीड़ित छात्र नेता अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आदमपुर थाना पहुंच गया. जहां लिखित आवेदन देने के बाद पुलिस ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया.
मशाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी के समीप रहने वाले आनंद राज ने बताया कि शाम करीब छह बजे कोयला घाट के रहने वाले भीम यादव ने फोन कर दीपप्रभा के पिछले हिस्से में उसे मिलने के लिए बुलाया था. जब वह अपने साथी आनंद सिंह और जितेंद्र कुमार के साथ वहां पहुंचा. पहुंचने पर वहां केवल मायागंज का रहने वाला सोनू मौजूद था. देखते ही देखते वहां करीब आठ से 10 युवक जुट गये. उसके बाद कोयला घाट निवासी भीम यादव, मायागंज निवासी नागेश्वर, खंजरपुर निवासी आकाशदीप, कचहरी चौक के समीप एक लॉज में रहने वाला अभय, नाथनगर का रहने वाला एक छात्र नेता विशाल कुमार समेत अन्य युवकों ने पहले ईंट लेकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान सोनू ने आनंद राज पर गोली चला दी. गोली कान के नीचे से गुजर जाने पर उन्होंने पिस्टल के बट से पिटाई शुरू कर दी. जबतक उसे बचाने के लिए अन्य लोग पहुंचते तबतक सभी युवक वहां से भाग चुके थे. घटना के पीछे आनंद राज के समर्थक छात्र संघ चुनाव की रंजिश बता रहे हैं.
है चर्चा, शराब के लेन देन में हुई मारपीट और फायरिंग
जदयू के छात्र नेता आनंद राज यादव पर दीपप्रभा टाॅकिज में चली गोली और मारपीट मामले को शराब में हुए लेन देन के विवाद से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. हालांकि मामले में पुलिस ने फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. पुलिस शराब और लड़की दोनों से ही मामले को जोड़ कर देख रही है.
घटना से पहले गांजा पी रहे थे आरोपित
घटना की सूचना पर पहुंची आदमपुर पुलिस ने दीपप्रभा टॉकीज परिसर में भवन के ठीक पीछे घटनास्थल की जांच की. जांच में भवन के पीछे गलियारे में ईंट के अस्थायी चबूतरे मिले जहां से पुलिस ने चिलम और कैंची बरामद की. दीपप्रभा टॉकिज के कर्मचारियों ने बताया कि घटना परिसर में भवन के पीछे बने गलियारे में हुई है. उक्त जगह पर हर रोज युवकों की बैठकी होती है जो वहां बैठकर गांजा और कोरेक्स पीते हैं.
इससे पहले भी छात्र नेता पर हो चुका है हमला. घायल छात्र नेता आनंद राज ने बताया कि वह मारवाड़ी कॉलेज में बीबीए का फाइनल ईयर का छात्र है. कुछ माह पूर्व ही विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के दौरान उसने मारवाड़ी कॉलेज के अध्यक्ष पद के लिए जदयू छात्र नेता नॉमिनेशन भरा था. चुनाव को लेकर चल रहे कैम्पेनिंग के दौरान भी उसपर हमला किया गया था. उस समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके कार पर हमला कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
पिता जगदीशपुर में शिक्षक, डायट में भी कार्यरत. घटना के बाद घायल आनंद राज के साथ जोगसर टीओपी में शिकायत करने पहुंचे उसके पिता मनोज कुमार बंधू ने बताया कि वह जगदीशपुर में शिक्षक हैं. वहीं वह डायट का भी काम देखते हैं.
नहीं हो सका घटना के कारणों का खुलासा. छात्र नेता पर गोली चलाने और मारपीट के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. आनंद ने बताया कि मारपीट करने वाले युवकों को वह पहले भी मिल चुका है. वहीं मामले में पुलिस लेन-देन, प्रेम प्रसंग, आपसी रंजिश, चुनाव आदि सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें