7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री को एक फरवरी को आना है गया

गया संग्रहालय में बनी पिंडदान संस्कार गैलरी का करेंगे उद्घाटन गया : प्रदेश के कला, संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री कृष्णा कुमार ऋषि एक फरवरी को गया संग्रहालय-सह-मगध सांस्कृतिक केंद्र के ऊपरी तल्ले पर 50 लाख रुपयों की लागत से बने ‘पिंडदान संस्कार गैलरी’ का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर संग्रहालय परिसर इन […]

गया संग्रहालय में बनी पिंडदान संस्कार गैलरी का करेंगे उद्घाटन

गया : प्रदेश के कला, संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री कृष्णा कुमार ऋषि एक फरवरी को गया संग्रहालय-सह-मगध सांस्कृतिक केंद्र के ऊपरी तल्ले पर 50 लाख रुपयों की लागत से बने ‘पिंडदान संस्कार गैलरी’ का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर संग्रहालय परिसर इन दिनों काफी कुछ बदला-बदला सा दिख रहा है. परिसर में बने उद्यान को ठीकठाक किया जा रहा है. अंदर व बाहर के हिस्सों में रखे मगध के प्राचीन धरोहरों को व्यवस्थित किया जा रहा है. हर कक्ष की साफ-सफाई जोर शोर से चल रही है.
संग्रहालय के पुराने बोर्ड को बदल कर नया बोर्ड लगा दिया गया है. यह सारी कसरत पिछले एक सप्ताह के अंदर शुरू हुई है. गौरतलब है कि प्रदेश के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्णा कुमार ऋषि का एक फरवरी को गया में आगमन हो रहा है. वह संग्रहालय में बने पिंडदान संस्कार गैलरी का उद्घाटन करेंगे. एेसे में संग्रहालय की व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है.संग्रहालय के पुराने बोर्ड को बदल कर नया बोर्ड लगा दिया गया है.
50 लाख रुपये की लागत से तैयार हुई है गैलरी : संग्रहालय के ऊपरी तल्ले पर पिछले वर्ष ही 50 लाख रुपये की लागत से ‘पिंडदान संस्कार गैलरी’ का निर्माण कराया गया है. इसमें गया में 15 दिनों तक चलने वाले पिंडदान की तस्वीरों को दिखाया गया है. गैलरी के बारे में पूरी जानकारी बाहर वाले हिस्से में भी लगायी गयी है. यहां लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की गयी है. हालांकि इस गैलरी का उद्घाटन पिछले वर्ष पितृपक्ष के समय ही होना था, लेकिन मंत्री के अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के कारण यह टल गया था. कुछ दिनों पहले ही मंत्री के कार्यालय से गया संग्रहालय को इ-मेल के जरिये इस बात की सूचना दी गयी कि एक फरवरी को मंत्री गैलरी का उद्घाटन करेंगे.
मगध सांस्कृतिक केंद्र को लेकर भी रहेगी नजर : यहां मगध की लोक कला व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक केंद्र भी है. लेकिन प्रचार-प्रसार व सरकारी उदासीनता के कारण इस केंद्र में कार्यक्रम न के बराबर ही हुए हैं. संग्रहालयाध्यक्ष डॉ विनय कुमार ने बताया कि इस बात को मंत्री महोदय के समक्ष रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि यहां ज्यादा-से-ज्यादा कार्यक्रम हों इसका पूरा प्रयास किया जायेगा, ताकि कलाकारों व उनकी कला को मंच मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें