14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द बनेगा दिल्ली में झारखंड भवन, जानें क्‍या होगी खासियत

टेंडर फाइनल. रामकृपाल कंस्ट्रक्शन को 64 करोड़ में मिला काम मनोज लाल रांची : नयी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में झारखंड भवन के नये बिल्डिंग के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसका टेंडर फाइनल हो गया है. इसका काम मेसर्स रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. करीब 64 करोड़ रुपये की […]

टेंडर फाइनल. रामकृपाल कंस्ट्रक्शन को 64 करोड़ में मिला काम
मनोज लाल
रांची : नयी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में झारखंड भवन के नये बिल्डिंग के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसका टेंडर फाइनल हो गया है. इसका काम मेसर्स रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन को दिया गया है.
करीब 64 करोड़ रुपये की लागत से यहां पांच सितारा होटल की तरह झारखंड भवन बनेगा. इसका निर्माण श्री गुरुद्वारा सिंह साहिब मार्ग में कराया जायेगा. लंबे समय के इंतजार के बाद अब इसका काम चालू हो सकेगा. राज्य सरकार को यह जमीन लेने में करीब 8.15 करोड़ रुपये की लागत आयी है.
लंबे पेंच के बाद अब शुरू होगा काम : मालूम हो कि झारखंड भवन को लेकर काफी अड़चन आती रही है. पहले जमीन मिलने में दिक्कतें हुई. जमीन मिली, तो उस पर कब्जे को लेकर परेशानी हुई.
मामला न्यायालय में भी गया. इसके बाद समझौता हुआ और राज्य सरकार को जमीन पर पूर्व से रह रहे सिख परिवारों को मुआवजा देना पड़ा. जमीन मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया की गयी. इन पूरी कार्रवाई में करीब दो साल का समय लगा. इसका शिलान्यास 18 जनवरी 2016 को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था. अब जाकर इसका काम शुरू होगा.
पांच सितारा होटल की तरह बनेगा भवन
झारखंड भवन में क्या-क्या खासियत होगी
बेसमेंट के साथ ग्राउंड फ्लोर व ऊपर तीन फ्लोर का बिल्डिंग
कुल बिल्डअप एरिया 60342 वर्ग फीट का होगा
राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व मुख्य सचिव का एक-एक सुइट (विशेष कमरा)
पांच वीआइपी रूम व लाउंज
अतिथियों के लिए 50 सुसज्जित कमरे
हर फ्लोर पर एक सर्विस रूम
एक सिक्युरिटी अॉफिस
गवर्नर के एडीसी, सीएम के पीएस के लिए कमरे
तीन लेबर, ट्रायबल एंड कल्चर इंफॉरमेशन सेल्स
आधुनिक मशीनों से सुसज्जित जिम
विशाल काॅन्फ्रेंस हॉल
विशाल डाइनिंग हॉल
100 से ज्यादा वाहनों के लिए विशाल पार्किंग
दिव्यांगों के लिए भवन में आने-जाने की विशेष व्यवस्था
झारखंड भवन ग्रीन बिल्डिंग के साथ ही जीरो एनर्जी भवन होगा
भवन व उसके पूरे परिसर में सीसीटीवी लगा होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें