लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार ब्रूनो मार्ज साल 2018 के ग्रैमी समारोह में सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे हैं. उन्हें पांच शीर्ष ग्रैमी पुरस्कार मिले हैं, जिसमें ‘24 के मैजिक’ के लिए ‘एलबम ऑफ द ईयर’ पुरस्कार भी शामिल हैं. मार्ज ने यह पुरस्कार जे-जी के एलबम ‘4:44′ , लॉर्ड्स के ‘ मेलोड्रामा’ केंड्रिक लमार ‘डैम’ और चाइल्डिश गैम्बिनो के ‘अवेकेन, माय लव!’ को पीछे छोड़कर जीता है.
संगीत के क्षेत्र के सबसे बड़े पुरस्कार समारोह में मुख्य कलाकारों, प्रोड्यूसरों, साउंड इंजीनियरों और एलबम के फीचर कलाकारों को पुरस्कार दिया गया है. मार्ज को कुल सात कैटगरी में नामित किया गया था, जिनमें से एक नामांकन तकनीकी अवॉर्ड फॉर बेस्ट इंजीनियर्ड एलबम के लिए भी था। मार्ज को सभी नामित कैटेगरी में पुरस्कार दिया गया है.
32 वर्षीय इस गायक-लेखक को ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर’ की ट्रॉफी तथा बेस्ट आर एंड बी परफॉर्मेन्स एंड बेस्ट आर एंड बी की ट्रॉफी ‘दैट्स व्हाट आई लाइक’ के लिए दिया गया। वहीं ‘24के मैजिक’ एलबम को बेस्ट आर एंड बी एलबम चुना गया.
मार्ज के बाद पुरस्कार जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर केंड्रिक लमार रहे। उन्हें इस समारोह में कुल पांच ट्रॉफियां हासिल हुई. उनके एलबम ‘डैम’ को बेस्ट रैप एल्बम अवॉर्ड से नवाजा गया.
लेडी गागा, सैम स्मिथ, पिंक ऐसे कलाकारों में से थे जिन्होंने ग्रैमी समारोह के दौरान प्रदर्शन किया. 60वें सालाना ग्रैमी अवॉर्ड समारोह की मेजबानी जेम्स कॉर्डन ने की.