पटना : राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव केबड़े बेटे औरबिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव कुछ अलग करने के लिए जाने जाते है. तेज प्रताप यादव अपने पिता की तरह ठेठ और देसी अंदाजमें लोगों के बीच कभी हलवाई, कभी मुरली बजाते हुए ‘कन्हैया’ तो कभी घोड़े की सवारी करके सुर्खियाेंमेंरहचुके है.इस बार तेज प्रताप यादव राजमिस्त्री बनकर ईंट जोड़ते नजर आये है.
श्रमिक समाज का महत्वपूर्ण अंग है. राष्ट्र निर्माण, विकास एवं अर्थव्यवस्था में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. देश की विकसित अर्थव्यवस्था श्रमिकों की अच्छी स्थति पर निर्भर करती है. लेकिन केन्द्र व राज्य सरकारों की योजनाओं में श्रमिकों की महता को नजरअंदाज कर दिया जाता है। pic.twitter.com/cbMxbntug4
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 25, 2018
वर्ण व्यवस्था ने भारतीय मानसिकता में काम को छोटा या बड़ा बना दिया है। जिस कर्म से सहायता, सहयोग या सृजन हो वह काम छोटा कैसे? pic.twitter.com/z7uTwaOEw3
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 25, 2018
दरअसल, तेज प्रतापयादव ने सोशल मीडिया ट्विटर के अपने ऑफिशल अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह राजमिस्त्री का रूप धरे सीमेंट और ईंट लगाते दिख रहे हैं. इसके माध्यम से वह श्रमिक समाज का महत्व बता रहे हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा है, श्रमिक समाज का महत्वपूर्ण अंग है. राष्ट्र निर्माण, विकास एवं अर्थव्यवस्था में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान होताहै.
तेज प्रताप ने आगे लिखा कि देश की विकसित अर्थव्यवस्था श्रमिकों की अच्छी स्थिति पर निर्भर करती है, लेकिन केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं में श्रमिकों की महता को नजरअंदाज कर दिया जाता है. हालांकि, यह तस्वीरें तेज प्रताप यादव के आवास 10, सर्कुलर रोड में हो रहे किसी भवन निर्माण की है या फिर कोई अन्य भवन के निर्माण की इसको लेकर साफ जानकारी नहीं मिल पाई है.
उल्लेखनीय है कि 2016 में जब तेजप्रताप बिहार में महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे तो एक बार विधानसभा की कैंटीन में उनकी मिठाई तलते हुए तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी. इसके बाद बिहार के ही किसी पिज्जा सेंटर में उन्होंने पिज्जा बनाते हुए तस्वीर भी पोस्ट की थी. तेज प्रताप यादव संगीत के भी शौकीन हैं, उनकी कन्हैया भक्त बनकर मुरली बजाते हुए उनकी तस्वीर भी लोगों ने खूब पसंद की थी. वहीं घुड़सवारी करते हुए उनकी तस्वीर भी चर्चा का विषय बनी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तेज प्रताप के कृष्ण रूपी अवतार का संज्ञान लिया था और वह तेज प्रताप को कन्हैया कहकर संबोधित किया था.
ये भी पढ़ें… केंद्रीय मंत्रीआरके सिंह का विवादित बयान, कहा- हमारी योजना में गड़बड़ी हुई तो गला काट देंगे!