20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवानीपुर लूट मामले में पांच गिरफ्तार

कोलकाता : भवानीपुर इलाके में व्यापारी के घर से लूट मामले के पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपियों को गत शुक्रवार की रात मैंगो लेन इलाके से आग्नेयास्त्र समेत गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम मोहम्मद शमीम उर्फ बबलू उर्फ गुलजार, अमरजीत, मोहम्मद मुस्तकीन उर्फ राज, मोहम्मद नदीम और मुश्ताक बताये गये हैं. […]

कोलकाता : भवानीपुर इलाके में व्यापारी के घर से लूट मामले के पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपियों को गत शुक्रवार की रात मैंगो लेन इलाके से आग्नेयास्त्र समेत गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम मोहम्मद शमीम उर्फ बबलू उर्फ गुलजार, अमरजीत, मोहम्मद मुस्तकीन उर्फ राज, मोहम्मद नदीम और मुश्ताक बताये गये हैं. आरोपियों के कब्जे से दो आग्नेयास्त्र व दो कारतूस जब्त किये गये हैं. साथ ही घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग में लाये गये वाहन को भी बरामद किया गया है. शनिवार को अदालत में पेश करने पर आरोपियों को 14 दिनों तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गये आरोपियों में से अमरजीत का घर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में है. गुलजार हावड़ा के बेलिसियस रोड का निवासी है जबकि राज गार्डेनरीच और नदीम मटियाबुर्ज के रहनेवाले हैं. गुलजार के खिलाफ पहले भी आपराधिक घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. गत गुरुवार को तड़के करीब 3.30 बजे भवानीपुर के आनंद बनर्जी लेन स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया गया था. आरोप के अनुसार व्यापारी मोहन अग्रवाल (65) के सिर पर रिवॉल्वर रखकर लूटपाट की गयी थी.

सूत्रों के अनुसार अपार्टमेंट और आसपास की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच पायी. आरोपी बिहार भागने की फिराक मेें थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें