वारदात. तपोवन जानेवाले मार्ग पर जोरिया के पास मिला शव
Advertisement
हंसडीहा के व्यक्ति की देवघर में गोली मार कर हत्या
वारदात. तपोवन जानेवाले मार्ग पर जोरिया के पास मिला शव देवघर : कुंडा थानांतर्गत तपोवन जाने वाली सड़क पर गौरा जोरिया के समीप दक्षिण बहियार में हंसडीहा निवासी जाहिद अंसारी (41) का शव बरामद किया गया. जाहिद की हत्या उसकी दाहिनी कनपट्टी में गोली मारकर की गयी है. घटनास्थल पर चारपहिया गाड़ी के पहिये का […]
देवघर : कुंडा थानांतर्गत तपोवन जाने वाली सड़क पर गौरा जोरिया के समीप दक्षिण बहियार में हंसडीहा निवासी जाहिद अंसारी (41) का शव बरामद किया गया. जाहिद की हत्या उसकी दाहिनी कनपट्टी में गोली मारकर की गयी है. घटनास्थल पर चारपहिया गाड़ी के पहिये का निशान भी देखा गया है. ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर शव पड़े होने की सूचना फोन पर कुंडा थाना को दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से खून सनी मिट्टी जब्त कर थाना लाया. इस संबंध में किसनीडीह गांव निवासी चौकीदार रामधनी मिर्धा के बयान पर कुंडा थाना में हत्या का एफआइआर दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
पुत्र ने की पहचान : मृतक की पहचान दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला निवासी जाहिद अंसारी (41) के रूप में की गयी. मृतक की पहचान उसके पुत्र फुरकान अंसारी सहित उसके परिजनों ने की. इस संबंध में फुरकान ने कुंडा थाना में एक लिखित आवेदन दिया है. जिक्र है कि बबलू नाम के व्यक्ति ने उसके पिता को मेला देखने जाने बुलाया था. छह बजे शाम में पिता से उसकी मोबाइल पर बात हुई थी. उस वक्त कहा था कि अभी देवघर में हूं. सात बजे तक घर लौट आयेंगे. घर नहीं आने पर पुन: मोबाइल पर कॉल किया, तो स्वीच ऑफ बताने लगा. रिश्तेदारों के घर पर खोजबीन की, तो कुछ पता नहीं चला. 26 जनवरी की संध्या में एक यात्री बस के चालक ने पूछने पर कहा कि तुम्हारे पिता को देवघर में कहीं नहीं देखा, लेकिन एक शव तपोवन की तरफ मिलने की बात सुने हैं. उसके बाद परिजनों के साथ वह हंसडीहा थाना शिकायत देने पहुंचा तो थाना प्रभारी ने कुंडा थाना में बरामद शव की फोटो दिखायी. जिसे पिता के रूप में पहचाना. इसके बाद परिजन के साथ फुरकान रात में ही कुंडा थाना आ गया.
अंतिम बार स्कॉर्पियो पर देखा गया था जाहिद : पुत्र फुरकान ने कुंडा पुलिस को बताया कि हंसडीहा में चौक पर कुछ लोगों ने उसके पिता जाहिद को एक स्कॉर्पियो गाड़ी की अगली सीट पर बैठते देखा था. उस गाड़ी में चालक के अलावा पिछली सीट पर दो लोगों को बैठा देखा गया था. आखिर जाहिद को स्कॉर्पियो पर बैठाकर किसने लाया, यह जांच का विषय है.
मोबाइल से खुल सकता है हत्या का राज : जाहिद की हत्या का राज उसके मोबाइल के कॉल से खुल सकता है. पुत्र के अनुसार उसके पिता की मोबाइल गायब है. पुलिस अगर जाहिद के मोबाइल का सीडीआर निकालकर खंगाले, तो कुछ सुराग हाथ लग सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement