22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तटबंध टूटा, फसलें हुईं नष्ट

नौबतपुर. 100 बीघे खेत में नहर का पानी फैला नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव के समीप पटना-सोन नहर मेन केनाल के खजुरी रजवाहा का तटबंध गुरुवार की देर रात टूट गया. इससे खजुरी, बरूना, अमरपुरा, छोटी टेंगरैला आदि गांवों के करीब एक सौ बीघे खेत में पानी फैलने से सरसों, गेहूं आदि […]

नौबतपुर. 100 बीघे खेत में नहर का पानी फैला

नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव के समीप पटना-सोन नहर मेन केनाल के खजुरी रजवाहा का तटबंध गुरुवार की देर रात टूट गया. इससे खजुरी, बरूना, अमरपुरा, छोटी टेंगरैला आदि गांवों के करीब एक सौ बीघे खेत में पानी फैलने से सरसों, गेहूं आदि की फसलें नष्ट हो गयीं.
नौबतपुर लॉक स्थित छोटी टेंगरैला के समीप पटना- सोन नहर मेन केनाल से रजवाहा छोटी टेंगरैला, अमरपुरा, खजुरी समेत दर्जन भर गांवों तक पहुंचता है. गुरुवार की देर रात मेन केनाल में अत्यधिक पानी छोड़े जाने से अमरपुरा के समीप खजुरी रजवाहा के पास टूट गया, जिससे कई गांवों के करीब एक सौ बीघे में लगी रबी की फसलें डूब गयीं. इसके अलावा कई खलिहानों में पानी घुस गया, जिससे वहां रखा धान का बोझा और पुंज भींग गये.
पटना जाने से छोटी कोपा, खजुरी, अमरपुरा गांव के समीप गुरुवार की रात पटना -सोन कैनाल से जुड़े खजुरी रजवाहा वितरणी चैनल चार के टूटने से करीब सौ बीघे में लगी तैयार रबी की फसलें पानी भरने के कारण नष्ट हो गयीं. इसके अलावा कई लोगों के खलिहान डूब गये, जिसमें खलिहान में रखा धान भी बर्बाद हो गया. खजूरी के सुरेंद्र शर्मा, राजेंद्र पंडित, सत्येंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, दिनेश यादव, सूर्य देव पासवान, कृष्णा यादव, बबलु पासवान, महावीर राम, राजदेव पासवान, गजेंद्र यादव, कैलाश यादव, भोला ठाकुर, दंगल पाल, दुर्गाधारी, संजय सिंह आदि किसानों ने इसको लेकर सरकार से मुआवजे की मांग की है. किसानों ने नहर विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि नहरों की निगरानी होती, तो तटबंध नहीं टूटता. नहर में पानी छोड़ने पर भी कर्मचारी नहर की निगरानी नहीं करते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर नहर विभाग के कार्यपालक अभियंता मो नियाज ने बताया कि जानकारी मिलते ही इंद्रपुरी बराज से छोड़े गये पानी को कम कर दिया गया है. उन्होंने कहा की कई किसान खेतों में पटवन के लिए नहर के तटबंध को काट कर छोड़ देते हैं, जिससे दूसरे किसान के खेतों में पानी भर जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें