14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिरंगा यात्रा में लगे आपत्तिजनक नारे, विरोध में मेन रोड रहा जाम

रांची : मेन रोड रतन पुलिस पोस्ट स्थित एक धार्मिक स्थल के पास तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों द्वारा आपत्तिजनक नारा लगाये जाने को लेकर दूसरे पक्ष के लोग भड़क गये. इसी बीच तिरंगा यात्रा में शामिल पहले पक्ष के लोग वहां से निकल गये. घटना गणतंत्र दिवस के दिन के करीब दो बजे की […]

रांची : मेन रोड रतन पुलिस पोस्ट स्थित एक धार्मिक स्थल के पास तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों द्वारा आपत्तिजनक नारा लगाये जाने को लेकर दूसरे पक्ष के लोग भड़क गये. इसी बीच तिरंगा यात्रा में शामिल पहले पक्ष के लोग वहां से निकल गये. घटना गणतंत्र दिवस के दिन के करीब दो बजे की है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोग वहां बड़ी संख्या में एकत्र हो गये.

सड़क जाम करने की कोशिश की. इसके कारण अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया. इस दौरान मेन रोड में वाहनों का परिचालन बाधित रहा. इस मामले में हिंदपीढ़ी पुलिस ने आपत्तिजनक नारा लगाने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है. प्राथमिकी में किसी के नाम का उल्लेख नहीं है. इसलिए पुलिस मेन रोड में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

सुजाता चौक की ओर से आ रही थी तिरंगा यात्रा : तिरंगा यात्रा में शामिल बाइक सवार लोग सुजाता चौक की ओर से भारत माता की जय का नारा लगाते हुए अलबर्ट एक्का चौक की ओर आ रहे थे. जैसे ही तिरंगा यात्रा में शामिल लोग रतन पुलिस पोस्ट (पीपी) स्थित धार्मिक स्थल के पास पहुंचे, वे रुक कर धार्मिक व विवादित नारे लगाने लगे. इस बीच धार्मिक स्थल के अंदर से एक युवक निकला और इसका विरोध किया. इसके बाद दूसरे पक्ष के अन्य लोग भी आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि यात्रा में शामिल लोगों के पीछे पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी थी. बावजूद जुलूस में शामिल लोगों को पुलिस ने नहीं रोका. आक्रोशित लोगों ने हिंदपीढ़ी पुलिस के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की. बाद में इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोग हंगामा करने लगे. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थिति की नाजुकता को देखते हुए तत्काल आसपास के सभी थानेदार और डीएसपी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. इसके बाद लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया. दिन के 2.30 बजे के बाद समाज के अमन-पसंद लोग वहां पहुंचे अौर मामले को शांत कराने की पहल की. वहां मौजूद लोगों ने दोषी लोगों पर तत्काल हिंदपीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने व दोषी लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. इसके बाद घटनास्थल के समीप मसजिद के खतीब मौलाना डाॅ अोबेदुल्लाह कासमी की अोर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी के बाद शांत हुआ मामला
सुजाता चौक के पास ट्रैफिक रोका
एकरा मसजिद के समीप आवागमन बाधित होने की सूचना मिलने पर दिन के दो बजे से 2.50 बजे तक ट्रैफिक पुलिस लोगों को ओवरब्रिज से मेन रोड की ओर नहीं आने दे रही थी. उन्हें सुजाता चौक से क्लब रोड की ओर जाने को कहा जा रहा था. लोगों ने जब उनसे पूछा कि ऐसा क्यों किया जा रहा है, तब पुलिस ने मेन रोड में जाम होने की बात कही.
2.45 बजे मुख्य सड़क से आवागमन हुआ शुरू
स्थानीय व अमन पसंद लोगों ने दिन के 2.45 बजे मुख्य मार्ग पर सिंगल साइड आवागमन शुरू कराया. इसके थोड़ी देर के बाद से वहां से जाम हटना शुरू हुआ. इससे जाम में फंसे लोगों ने राहत महसूस की. दिन के 3.20 बजे मौलाना डाॅ अोबेदुल्लाह कासमी ने प्राथमिकी दर्ज होने की घोषणा की अौर इसकी कॉपी आम लोगों को दिखायी. इसके बाद वहां भीड़ हटने लगी अौर आवागमन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें