मुंबई : आईपीएल 2018 के लिए खिलाडि़यों की नीलामी की प्रक्रिया जारी है. नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा. वहीं ऑलराउंडर यूसुफ पठान को भी खरीदने में कोलकाता की टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखायी, बाद में पठान को 1.9 करोड़ रुपये में सनराजर्स हैदराबाद ने खरीदा.
गौतम गंभीर को भी खासा फायदा नहीं मिला. 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले गंभीर को दिल्ली की टीम ने 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा. गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, ‘आई एम बैक दिल्ली डेयरडेविल्स.’ वहीं यूसुफ पठान ने ट्वीट किया, ‘केकेआर (कोलकाता नाइटराइडर्स) के साथ 7 साल की सुंदर यात्रा, सभी चीजों के लिए धन्यवाद. ऑरेंज आर्मी (सनराइजर्स हैदराबाद) का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं.’
आईपीएल में यूसुफ पठान ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. पहले तीन सीजन में पठान राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. जिसके बाद 2011 की नीलामी में केकेआर ने यूसुफ पठान को 9.66 करोड़ रुपये में खरीदा था. पठान ने आईपीएल में 149 मैचों की 133 पारियों में 29.63 के औसत से 2904 रन बनाये हैं. साथ ही पठान ने 80 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 41 विकेट भी अपने नाम किये हैं.
I AM BACK @DelhiDaredevils @IPL
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 27, 2018
It was a lovely journey with @KKRiders for the last 7 years, would like to thank them for everything. Excited to be a part of the #OrangeArmy now @SunRisers #IPL2018Auction https://t.co/Y0APIkh82X
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) January 27, 2018
फिलहाल डोपिंग टेस्ट में फेल होने के कारण पठान चर्चा में थे. हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें इस मामले में बचाते हुए उनके 5 महीने के प्रतिबंध को बैकडेट में करते हुए उन्हें बचा लिया.